सेल के चासनाला कोलियरी हादसे पर 3 कर्मचारी निलंबित, मृतक के परिवार को सेल में नौकरी व चार लाख मुआवजा

धनबाद ।। सेल चासनाला कोलियरी में शुक्रवार को द्वितीय पाली हुए हादसे में ठेका मजदूर सुपरवाइजर महताब आलम की मौत हो गई थी। जिसके बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह और संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सुंदरलाल महतो, योगेंद्र महतो समेत आदि नेताओं ने प्रबंधन से घंटों वार्ता के बाद महताब आलम के परिवार को सेल मे नियोजन व 4 लाख रुपए का मुआवजा मिला। 

सेल चासनाला के सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) अजय कुमार ने बयान में कहा कि 22 मई की रात 8.30 बजे मेसर्स कोल माइनिंग डेवलपमेंट के ठेका सुपरवाइजर (मुंशी) महताब आलम अपनी टीम के साथ खदान के ढलान में जाम कोयला को हटाने के तरीके बता रहे थे। इसी बीच उन्होंने संतुलन खो दिया। खिसकते हुए कोयले की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौत घटनास्थल  पर ही हो गई। उन्होंने बताया कि डीजीएमएस ने भी निरीक्षण कर लिया है। निरीक्षण के पश्चात खनन की प्रक्रिया शुरू कर ली गई है। अजय कुमार राय ने कहा कि मृतक के परिजन के लिए मुआवजा की व्यवस्था कर दी गई है। कंपनी के नियमों के अनुसार मृतक के परिजनों को हितों को ध्यान में रखा जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट