चीफ इंजीनियर ने कुण्ड घाट जलाशय योजना का किया निरीक्षण

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सिकन्दरा से संवाददाता प्रवीण कुमार दुबे की रिपोर्ट


जमुई / सिकंदरा ।। प्रखंड अंतर्गत अर्ध निर्मित कुण्ड घाट जलाशय योजना का निरीक्षण करने पहुचे भागलपुर के चीफ इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने कार्य स्थल का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने स्पिलवे रिवर क्लोजर डैम आउटलेट एवं बांध का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि कुंड घाट निर्माण कार्य अभी मात्र 35 % ही हुआ है बांध की भराई का कार्य की ऊंचाई 128 फीट होनी है जिसमें 118 फीट का कार्य कर लिया गया है उन्होंने बताया कि अगर मॉनसून का साथ मिलेगा तो बाकी का कार्य भी पूरा कर लिया जायेगा।ऐसे लॉक डॉउन हो जाने के कारण से कार्य के निर्माण में ब्रेक लग गया था बांध निर्माण कार्य लगभग 70% पूरा कर लिया गया है वही इस जलाशय योजना का पूर्ण कार्य का समय पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि कार्य अगले साल 2021  तक पूरा हो पाएगा और बात दे की 12 साल पूरा हो जाने के बाद कई संवेदक के साथ साथ निर्माण राशि को   कई गुणा बढ़ा देने के बाबजूद कार्य मात्र 35 % पूरा होना यह एक सोचनीय बात है  उन्होंने निर्माण कार्य में की जा रही अनियमितता को साफ नकारते हुए कहा अनियमितता नहीं होनी चाहिए अगर होती है तो हम उसके ऊपर कार्रवाई करेंगे जलाशय योजना में बरती जा रही अनियमितता के कारण ने यहाँ के  किसानों ने कई बार आवाज भी उठाई चुके है । वही मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता राजेंद्र प्रसाद गौड़ ने 70% कार्य होने की साफ इंकार कर गया उन्होंने कुछ दिन पहले किसानो को यह कहा था कि कार्य 70 % पूरा हो  गया है परंतु अपनी ही बात से वो चीफ इंजीनियर के सामने मुकर गये।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट