कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना पर विजय पाकर आज अपने घर लौटे , वहीं ग्रामीणों ने ताली बजाकर इन लोगों का स्वागत किया

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई / झाझा ।। कोरोना की चपेट में आये मुंबई से आये जीतोचक निवासी आज करुणा से लड़ाई लड़ कर अपने घर वापस लौट गए बताते चलें कि मुुंबई से आये दस लोगो मे आठ लोगो के कोरोना पाॅजीटिव की रिपोर्ट आने के बाद सभी कोरोना पाॅजीटिव को जिला प्रशासन की पहल पर झाझा प्रशासन ने गिद्वौर  मेब में क्वारंटाईन सेंटरभेजा दिया था ।जहाॅ स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा था। वही इनमे से सोमवार को गिद्वौर क्वारंटाईन सेेेटर से चितोचक के चार कोरोना पाॅजीटिव मरीज कोरोना पर विजय पाकर अपने घर चितोचक लौट आया । जहाॅ घर के सदस्यो कोरोना बीमारी से ठीक होकर अपने घर लौटे लोगो को बुके देते हुये तालीबजाकर स्वागत किया। वही ठीक  होकर लौटे हेमा देवी, चुनचुन राम के साथ दोे बच्चे वरूण कुमार, विवेक कुमार ने सभी स्वागत करने वाले परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणो को अभिनंदन स्वीकार करते हुये लोगो को धन्यवाद  दिया और कहा कि आपलोगो का हिम्मत ही मिला कि इस कोरोना बीमारी की जंग मे जीत हासिल किया। वही इनलोगो ने कोरोना पाॅजीटिव मरीज से कहा कि कोरोना बीमारी पर तभी जीत पाया जा सकता है जब मरीज अपना हौसला टूटने  न दे। बताते चले कि चितोचक गांव मे पाये गये कोरोना मरीज एक ही घर के है जो 8 मई को मुंबई से चलकर 11 मई को अपने गांव आया था। वही इनलोगो के साथ आये खैैरा के एक युवक मे कोरोना पाॅजीटिव पायेे जाने के बाद सभी लोगो का सैंपल लिया गया जिसमे दस मे से आठ लोग कोरोना पाॅजीटिव मरीज मिला था। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लड़ कर यह लोग कोरोना योद्धा बन गए .

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट