राखियो से सजने लगी है बाजारे, दुकानों पर बढ़ रही भीड़

भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन 26 अगस्त को है पर्व के मद्देनजर बाजारों में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं। बहनें पर्व को मनाने के लिए काफी उत्साहित दिख रही हैं। साथ ही कुछ अलग तरह की राखियां भाईयों की कलाई पर बांधकर पर्व को मनाने की तैयारी में जुटी हैं। बनारस के सभी बाजार कोलकाता से लेकर अहमदाबाद, मुंबई और जयपुर की राखियों से पटे पड़े हैं। बाजार में मोदी और छोटा भीम राखी लोगों को आकर्षित कर रही है। 

राखी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह बना हुआ है। बच्चों में अब की बार टॉम एंड जेरी, मिनियन, मोटू पतलू, मोदी और डोरेमान कार्टून कैरेक्टर की राखियां सबसे ज्यादा बिक रही है। बाजार में करीब 10 से लेकर 800 रुपये तक की एक से बढ़कर एक राखियां हैं। बैंगल्स राखी का ट्रेंड नया नहीं है लेकिन इस बार कलरफु ल बैंग्लस राखी के साथ ही गोल्डन और सिल्वर बैंगल्स की राखी भी बाजार की रौनक बढ़ा रही है। रक्षाबंधन पर बहन भाई  को राखी बांधती है, लेकिन अगर भाई शादीशुदा है तो बहन अपनी भाभी की कलाई पर भी धागा बांधने की परंपरा चली आ रही है। इसलिए बाजार में भइया- भाभी के लिए खासतौर से जोड़े में बाजूबंद और लुंबा राखी की विशेष मांग है। सिगरा में लगे राखी बाजार के संचालक अनिल ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ कोलकाता, जयपुर और अहमदाबाद जाते हैं और चुन-चुनकर राखी के आइटम खरीद कर लाते हैं। उन्होेंने बताया कि 150 से 400 रुपये में मोर पंख और फूलों के स्टाइल में भइया-भाभी के लिए बाजूबंद व लूंबा राखी बेची जा रही है। वहीं, युवाओं के लिए बहनें खासतौर से अमेरिकन डायमंड और कुंदन से तैयार वीरा राखी की विशेष डिमांड कर रही हैं। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट