लापरवाही के चलते कोरोना पीड़ित की हुई मौत

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज भदोही ।। सरकार और स्थानीय प्रशासन भले ही लोगों को सभी जारी दिशा निर्देश मानने की बात करते है लेकिन लोग है कि मनमानी करने से बाज नही आते है। और मामला बिगड जाने पर लोग शासन प्रशासन को भी दोषी ठहराते है। गुरूवार को भदोही जिले के ज्ञानपुर क्षेत्र के भिडिउरा में एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया जहां एक अधेड की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। और इसमें थोडी सी अहम भूमिका झोला छाप चिकित्सक भी निभाया है। जिस पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं ।

मालूम हो कि भिडिउरा निवासी सतनारायण दुबे (48) मुम्बई में रहकर आटो चलाते थे। सत्यनारायण एक सप्ताह पहले ऑटो से ही गांव आये थे।जिसमे एक लोग मिर्जापुर और तीन भदोही जनपद के थे। सूत्रों के मुताबिक सत्यनारायण जब मुंबई से आए थे तो इनको खांसी जुखाम, बुखार पहले से ही था। इनको देखकर ग्रामीणों ने जांच कराने को कहा तो गोपीगंज में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जांच कराने गये तो चिकित्सकों द्वारा उनको वहां से ज्ञानपुर में जांच कराने के लिए कहा गया। फिर सत्यनारायण कोरोना के डर वश ज्ञानपुर जांच नही कराये और चुपचाप घर वापस चले गये। और अपने हिसाब से मेडिकल स्टोर से दवा खाते रहे लेकिन आराम न हुआ तो पाली बाजार में स्थित एक बंगाली दवाखाना से दवा कराने लगे लेकिन स्थिति में सुधार न हुआ। इनकी स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने बुधवार को चेतसिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में जांच कराने के लिए भेजा तब जाकर जांच कराये। और उनका ब्लड सैंपल लिया गया और होम क्वारंटाइन रहने की बात कही गई। लेकिन गुरूवार की भोर में सत्यनारायण की मौत हो गई। इस खबर के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। और लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे है। सत्यनारायण को तीन बेटियां और एक बेटा है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। अभी एक बेटा और एक बेटी की शादी नही हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट