जनपद में सात और मिले पॉजिटिव ,68 का चल रहा है इलाज

क्राइम रिपोर्टर नरेंद्र दुबे की रिपोर्ट

गोपीगंज भदोही ।। जनपद में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है । आज गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग से आई रिपोर्ट में सात और कोरोना पोजिटिव मिले हैं । सभी पीड़ित मुंबई, सूरत से ट्रेन, ट्रकों व निजी वाहनों से जनपद में आए हैं । थर्मल स्क्रीनिंग के बाद संक्रमण का लक्षण दिखने पर सभी के नमूने लिए गए थे । इसमें 75 मरीजों का इलाज चल रहा है थर्मल स्कैनिंग वह जांच के बाद इनमें जो संक्रमित मिले हैं उनका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है ।
             
थर्मल स्कैनिंग के बाद संक्रमण का लक्षण दिखने पर 24 मई को सभी रेंडम सैंपलिंग हेतु कुल 75 सैंपल लिए गए थे। जिनमें से 7 व्यक्तियों में ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र ग्रामसभा चकटोडर निवासी उपेंद्रनाथ त्रिपाठी 29 वर्ष पुत्र जितेंद्र त्रिपाठी, बृजेश कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र रामाधार जायसवाल निवासी कुरैया भदोही, कोमल कुमार उम्र 37 वर्ष पारसनाथ निवासी घूरीपुर भदोही व कोमल कुमार के 11वर्षीय पुत्र शिवम तथा सूरत से आए सचिन पुत्र मिथलेश विश्वकर्मा उम्र 15 वर्ष निवासी रामदास पुर थाना डीघ,भदोही व नन्हकू 28 वर्ष पुत्र जवाहिर निवासी गांव उपरौठ थाना औराई सहित सुरेश गौतम39 वर्ष  पुत्र राम शिरोमणि मुंबई से चलकर अपने गृह जनपद त्रिभुवनपुर(भदोही) आए थे । इनमें खांसी सर्दी का लक्षण देखकर होम क्वॉरेंटाइन किया गया था । जिसमें 07 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि सभी को कोविड-19 केयर सेन्टर सैमफोर्ड स्कूल मिर्जापुर रेफर किया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट