एक्सिडेंट मे दो की मौत,चार घायल

 भदोही, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में गुरुवार की शात तकरीबन 7ः30 बजे सड़क हादसे में जहां दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक मासूम संग चार लोग घायल हुए हैं। यह हादसा जिले के दुर्गागंज थाने के भदोही-दुर्गागंज मार्ग के मंसूधी गांव के पास हुआ जब एक अनियंत्रित बालेरो साइकिल सवार लोगों को रौंदती निकल गयी। हादसे का शिकार सभी लोग चैकीदार परिवार के बताए गए हैं। सभी इलाहाबाद के कुंदौरा महादेव मंदिर दर्शन कर घर लौट रहे थे। पुलिस घायलों को प्राथमिक उचार के लिए सामुदायिक अस्पताल सुरियावंा लायी जहां से हालत नाजुक होने से पर सभी घायलों को जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह भेज दिया। हादसे के बाद बोलेरा चालक वाहन के साथ भागने में सफल रहा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार सुरियावां थाने के पूरेखुशहाल के गांव के चकजीतराय निवासी दलित बस्ती के पतिराज गौतम (56) नरकुल्ली गौतम (35) पुत्र रामपाल, अजीत गौतम (25) और मोनू (16) पुत्री पुत्र देशराज, शुभम (8) पुत्र ओंमकार गौतम और दुर्गागंज निवासी एक रिश्तेदार नंदलाल गौतम (22) के साथ गुरुवार की सुबह इलाहाबाद जिले कुंदौरा महादेव मंदिर जलाभिषेक को गए थे। सभी लोग एक साथ अलग-अलग साइकिल वापास घर लौट रहे थे। दुर्गागंज-भदोही मार्ग पर जब लोग मंसूधी गांव के पास पहुंचे उसी दौरान सुरियावंा की तरफ से दुर्गागंज जा रही एक तेज रफततार बोलेरों ने सभी को कुचल दिया। जिसकी वजह से नरकुल्ली गौतम और अजीत गौतम की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि बोलेरो चालक वाहन के साथ फरार होने में कामयाब रहा। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गागंज पुलिस मौके पर पहुंच गयी। सभी घायलों को सामुदायिक अस्पताल सुरियावां लायी जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिस परिवार के युवक हादसे का शिकार हुए हैं, वह चैकीदार परिवार है। उसकी दूसरी पीढ़ी चैकीदारी कर रही हैं इस हादसे के बाद परिजनों और गांव में हाहाकार मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट