उप जिलाधिकारी राजातालाब ने टिड्डी को लेकर किया बैठक, डीजे,लाईट,स्पे की व्यवस्था करने का दिया निर्देश

वाराणसी से संवाददाता त्रिपुरारी यादव कि रिपोर्ट 

वाराणसी, रोहनिया ।। राजातालाब तहसील पर टीड्डी को लेकर उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक ने उप निदेशक कृषि राजीव झा व जिला कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र मौर्य की मौजूदगी में शुक्रवार को तहसील स्थित सभागार में आराजी लाइन तथा सेवापुरी ब्लॉक के वीडियो एडीओ कृषि के साथ सभी ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आराजी लाइन ब्लॉक तथा सेवापुरी ब्लाक के बीडीओ को नोडल अधिकारी का तत्काल नियुक्ति करने को कहा।नोडल अधिकारी लोग अगर कहीं पर भी टिड्डी दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत दे। टिड्डी को भगाने के लिए डीजे,लाईट,स्पे की व्यवस्था कर तैयार रहने को कहा। बैठक में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक, राजातालाब तहसीलदार रवि शंकर यादव, उप निदेशक कृषि राजीव झा, जिला कृषि अधिकारी सुभाष चंद्र मौर्य,खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन दिवाकर सिंह, खंड विकास अधिकारी सेवापुरी सुरेंद्र प्रताप सिंह, सहित सेवापुरी व आराजी लाइन ब्लाक के एडीओ कृषि तथा ग्राम प्रधान गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट