श्रमजीवी संघटना का चौथा दिन भी आंदोलन जारी

भिवंडी।। भिवंडी ग्रामीण परिसर में रहने वाले आदिवासी समाज के किसानों द्वारा आज चौथे दिन भी तहसीलदार प्रांगण में आन्दोलन जारी रहा.आदिवासी किसानों ( काश्तकार) को भी राशन कार्ड व हमी योजना अंर्तगत काम मिलने के साथ विभिन्न मांगों को लेकर श्रमजीवी संगठना ने आदिवासी किसानों के साथ लगातार चार दिन से धरना आंदोलन किया जा रहा हैं. इस आन्दोलन में लगभग 50 आदिवासी किसान सहभागी हैं वही पर धरना पर बैठे किसान सोसल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए दूर दूर बैठने के साथ , मुंह पर मास्क तथा हाथों पर बराबर सेनेटाईजर कर रहे हैं जिसके कारण शहर में इस अनोखे आंदोलन की चर्चा व्याप्त हैं.आज चौथे दिन शुक्रवार , निवासी नायब तहसीलदार गोरख फडतरे,व नायब तहसीलदार महेश चौधरी को निवेदन पत्र पढ़कर किसानों ने अपनी व्यर्था व मांग संबंधी जानकारी दी हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट