केंद्र व प्रदेश सरकार में किसानो की हो रही उपेक्षा

भदोही। अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को सभा के जिला इकाई ने किसान व पुलिसिया उत्पीरण के विरुद्ध पूर्व निर्धारित जेल भरो आंदोलन के तहत पकरी से जूलूस की शक्ल में गाजे बाजे के साथ तहसील पहुंचे हजारो की संख्या में महिला पुरुष कार्यकर्ताओ तहसील कार्यालय से परिसर तक चक्कर लगाया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस का इन्तेजार करने लगी। इस दौरान पुलिस के इन्तजार में दो घंटे तक तहसील परिसर में सभा कर केंद्र व प्रदेश सरकार को जम कर कोसा और कहा आज किसानो के जमीनो पर भूमाफियाओ की नजर है पुलिस दबंगो से धन लेकर किसानो को बेदखल कर रही है किसानो पर जबर्जस्त अत्याचार हो रहा है। 2019 लोकसभा चुनाव में यही पुलिस जिस पर जनप्रतिनिधियों का नियंत्रण नही है इन्ही के कारनामे भाजपा की लुटिया डूबाने को काफी है वैसे भी बीजेपी सरकार से जनता नाउम्मीद भी हो चूकी है जब भाजपा कार्यकर्त्ता ही सुरक्षित नही है तो आम जन को सुरक्षा सहज समझा जा सकता है।

जिला मंत्री इंद्रदेव पाल ने कहा कि 2014 के चुनाव में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब मेरी सरकार बनेगी तो हम प्रति वर्ष 2 करोड नौकरी देगें किसान को लागत का डेढ गुना कीमत देंगे।विदेशो से कालाधन लाकर प्रत्येक नागरिक के खाते में 15-15 लाख जमा करेंगे कानून व्यवस्था और भ्रस्टाचार से मुक्ति दिलायेगे लेकिन कोई वादा पूरा नही हुआ।पूजीपति और धनवान हो गये जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है आवारा पशु फशल बर्बाद कर रहे है अंत में  8 सूत्री मांगो पत्र एसडीएम यमुनाधर चौहान को सौपा लेकिन प्रशासन गिरफ्तार करने से पिछे हट गई सभा की अध्यक्षता किसान सभा अध्यक्ष रमापति यादव ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट