कौलापुर में मृत नीलगाय को वन विभाग के लोगों ने दफनाया

भदोही ।। गोपीगंज क्षेत्र के कौलापुर गांव में शनिवार की सुबह ही वन विभाग के रेंजर बृजेश मिश्रा के नेतृत्व में आई वन विभाग की टीम ने तालाब में कई दिन से मृत नीलगाय को तालाब के पास ही जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफना दिया। जिससे आसपास रहने वाले लोगो को दुर्गंध से राहत मिली।

 जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात को नीलगाय किसी तरह तालाब में गिर गई और डूबने से मौत हो गई। और धीरे धीरे तालाब में दुर्गन्ध फैलने लगी। शुक्रवार को ग्राम प्रधान ने भी नीलगाय को तालाब से निकलवाने का प्रयास किया। लेकिन नीलगाय न निकल सकी। फिर गांव के ही पत्रकार अंकित पाण्डेय ने डीएफओ अतुल सक्सेना को सूचित किया। डीएफओ ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय रेंजर बृजेश मिश्रा को नीलगाय को तालाब से निकलवाने की जिम्मेदारी दी। शनिवार को सुबह ही बीट प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जयप्रकाश, राम आसरे सिंह के साथ कौलापुर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद मृत नीलगाय को जेसीबी द्वारा तालाब से निकालकर पास में गड्ढा मे दफन करा दिया। नीलगाय को मिट्टी में दफन हो जाने के बाद आसपास के लोगों को दुर्गंध से राहत मिली। प्रभारी बृजेश मिश्रा के सहयोग और पत्रकार अंकित पाण्डेय की सक्रियता से तालाब से नीलगाय को निकाला जा सका। मालूम हो कि इस तालाब में लोग स्नान करते है, कपडा भी धोते है। और मृत नीलगाय तालाब में होने से लोगों को दुर्गंध के साथ साथ संक्रमण का भी डर था लेकिन वन विभाग की सक्रियता से इस समस्या से निजात मिल गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट