लंका थाने मैं पुलिस द्वारा रोकी गई पूजा रविवार 31मई को अपने समय से फिर से किया गया शुरू

वाराणसी ।। वाराणसी के लंका थाने में विगत 1 वर्षों से देव विग्रह को रखा गया है इसकी नित्य प्रति पूजा स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी महाराज के निर्देशन में संपन्न होती है परंतु शनिवार को दिनांक 30/5 /2020 लंका थाने के जिस कमरे में देव विग्रह रखे गए हैं उस में ताला बंद कर दिया गया था और उसकी पूजा नहीं हो पाई कमरे के बाहर ही माला टांग कर व प्रसाद रख कर पूजा की गई इस पर एडवोकेट शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा माननीय  प्रधानमंत्री जी  भारत सरकार, माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, माननीय धर्मार्थ कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी को प्रत्यावेदन प्रेषित कर या मांग की गई थी कि विगत 1 वर्षों से पूजा किए जा रहे देवी ग्रह के कमरे में लंका थाने में ताला बंद कर दिया गया है, जिससे कि पूजा नहीं हो पा रही है और हम हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है, निवेदन किया गया था कि कृपया थानाध्यक्ष लंका को  ताला खोलकर पूजन कराने का आदेश देने की कृपा करें। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी निरीक्षक लंका को आदेश प्रेषित किया गया है और शशांक शेखर त्रिपाठी द्वारा किए गए प्रयास से पूजा करने की मिली अनुमति  रविवार को अपने समय से पूजा जिस तरह से होती थी उसी तरीके से होगी।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट