जनशताब्दी,पूर्वा एक्सप्रेस मे 44 यात्री झाझा से यात्रा किया शुरू

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट   ------

जमुई / झाझा  ।।  महामारी के चलते  बीते 23 मार्च से लाॅकडाउन मे देश मे हर गतिविधियो पर विराम लग लग गया था जिसमे देश मे भारतीय रेल के परिचालन पर विराम लगाया गया था।वही रेल मंत्रालय की ओर से 1 जून से चलाये गये  200  गाड़ियो मे झाझा होते हुये पटना ,हावड़ा जाने वाली रेलमार्गो पर तीन महत्वपूर्ण गाड़ियो के परिचालन शुरू कर दिया है। वही सोमवार को इस रूट पर पहली महत्वपूर्ण गाड़ी  12024 पटना हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस लंबे दिनो के विराम के बाद झाझा अपने निर्धारित समय पर पहुॅच गयी।इधर जनशताब्दी एक्सप्रेस के आने के पूर्व रेलवे विभाग काफी अलर्ट था कि बिना आरक्षण टिकट लिये कोई अन्य लोग प्लेटफार्म पर न प्रवेश करे।वही गाड़ी आने के पूर्व ही यात्री झाझा स्टेशन गया था जिसके बाद सीआईटी दिनेश कुमार, टीटी एआई खान, झाझा एसएस रवि माथुरी, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कच्छवाहा, राजीव कुमार ने सभी लोगो का थर्मल स्क्रीनिंग किया और उसके बाद टिकट कन्फर्म है या नही यात्रा का पूर्ण विवरण सहित टिकट की जाॅच किया। इधर सीआईटी ने बताया कि डाउन जनशताब्दी मे झाझा से 18 रेलयात्री अपना यात्रा प्रारंभ किया तो वही इसी गाडी से 17 लोग झाझा स्टेशन उतरा। इसी तरह 12303 अप हावडा नई दिल्ली पूर्वा एक्सपे्रस मे 26 लोग झाझा से सवार हुये तो वही 5 यात्री झाझा मे उतरा। पटना हावड़ा रेलमार्ग पर तीन गाड़ियो का परिचालन एक जून से प्रारंभ किया गया लेकिन डाउन 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस पहले दिन ही रद्व रहा। वही यात्रियो को लगातार सोशल डिस्टेंस के नियमो का पालन करने के लिये आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा स्टेशन पर  यात्रियो को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक कर रहे थे और मास्क का प्रयोग यात्रा के दौरान करने की बात कह रहे थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट