पीयूष गोयल को अबिलंंब इस्तीफा देने की मांग को लेकर धरना

समस्तीपुर से पंकज आनंद ब्यूरो की रिपोर्ट

 समस्तीपुर।। राष्ट्र व्यापी प्रतिरोध दिवस पर लॉक डाउन के दौरान इनौस कार्यकर्ता ने, ट्रेन में हो रही मौतों के जिम्मेदार रेल मंत्री lपीयूष गोयल को अबिलंंब इस्तीफा देने की मांग को लेकर अपने अपने घरों /वार्ड /कस्बे /ग्राम /मुहल्ले /पंचायत /प्रखंड स्तर पर दिया धरना - राम कुमार


समस्तीपुर इंकलाबी नौजवान सभा इनौस के राष्ट्र व्यापी प्रतिरोध दिवस के अवसर पर  लॉक डाउन के दौरान अपने घरों में धरना देते हुए इनौस राज्य उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष कामरेड राम कुमार ने कहा कि लॉक डाउन ने गरीबों, बाहर से आए मजदूरों व निम्न मध्य वर्गीय छात्र -नौजवान, मजदूर - किसान तबके और समाज के काम काजी हिस्से के सामने भूख मरी की स्थिति पैदा कर दी है ऐसी स्थिति में मोदी सरकार लफ्फाजी बंद करे और इन सभी के बैंक खातों में 10000 रुपया अविलंब ट्रांसफर करे, और ट्रेनों में पर्याप्त खाने पीने की व्यवस्था करे। आगे श्री कुमार ने कहा कि ट्रेन में हो रही मौतों की जिम्मेदारी रेल मंत्री पीयूष गोयल को जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। 

इस दौरान जिले के प्रखंड ताजपुर के फाजिल पुर में इनौस जिला सचिव कामरेड आशिफ होदा, बघौनी में इनौस जिला कमिटी सदस्य व ताजपुर पंचायत समिति सदस्य नौशाद तौहीदी, मोती पुर में संजय शर्मा, कस्बे आहर में रॉकी खान, अरशद कमाल बबलू, संतोष कुमार, अशरफ जमाल डब्लू मोंo कालिम परवेज, इनौस कार्यकर्ता व ताजपुर पंचायत समिति सदस्य पति एकलव्य कुमार, ताजपुर इनौस प्रखंड उपाध्यक्ष मोंo एजाज प्रखंड पूसा के कुबौली राम में इनौस जिला कमिटी सदस्य कामरेड दिनेश कुमार सिंह,मोरसंड में कामरेड कृष्ण कुमार,दिनेश कुमार दास ठहरा में विवेक कुमार, दीप नारायण राय,मुंशी लाल राय वैनी में पारस कुमार कैजिया में चंद्र कांत कमती, गोपाल महतो, राम कुमार कमती, कोआरी में मोंo फैज अहमद, मोंo नूरैन तारे प्रखंड कल्याण पुर के सोमनाहा में चंद्रवीर कुमार, चंदेश्वर राम, अजना में मनीष कुमार, वासुदेव पुर में शिव नाथ महतो,बरहेथा में मुरली झा, पप्पू कुमार झा, अजय कुमार झा प्रखंड वारिसनगर में उमेश कुमार, प्रखंड समस्तीपुर के छातौना पंचायत में अनिल चौधरी, नीर पुर में सुधीर मिश्रा,प्रखंड उजियारपुर के मालती पंचायत में मोंoअल्लाउद्दीन,कमला में मोंo कमालउद्दीन तथा प्रखंड सरायरंजन के नौआचक पंचायत में राम ईश्वर पासवान व गंगापुर पंचायत में मनोज कुमार ने अपने -अपने घरों /वार्डों /कस्बे /ग्राम /मुहल्ले /पंचायत /प्रखंड /स्तरीय शारीरिक डिस्टेंस बनाते हुए धरना दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट