बेऊर से आंदोलनकारी की रिहाई -- बिनय

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

पटना ।। करोना महामारी के बीच छात्र प्रवासी मजदूरों को पुनः घर वापसी के लिये जन अधिकार पार्टी के द्वारा दिनांक 28/04/2020 को आंदोलन कर रहे जाप प्रदेश महासचिव युवा नेता भाई विनय यादव ,आदित्य मिश्रा , लव कुश यादव , मनीष कुमार। उनलोगों को प्रसाशन के द्वारा कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। न्यायलय की प्रक्रिया में जाने के पश्चात दिनांक 2/06/2020 को विनय यादव,आदित्य मिश्रा, तथा लव कुश को  जमानत पे रिहा किया गया। इसके पीछे जन अधिकार पार्टी के युवा पूरे बिहार में आंदोलन करते रहे जिसमें अहम भूमिका राष्ट्रीय महासचिव राजेश उर्फ पप्पू यादव के रूप में जन अधिकार पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष पटना विकास कुमार बंशी सनी यादव तथा छात्र प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार युवा मुख्य भूमिका में थे। भाई बिनय बिहार सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे जितनी बार जेल भेजना हो भेजे फिर भी हमारी संघर्ष जारी रहेगा जब भी बिहार विकट परिस्थिति में होता है तब मदद के लिए तैयार रहते हैं। अभी भी पटना विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार को जेल से रिहा नही होने पे छात्रों के बीच आक्रोश बरकरार है । वही जाप छात्र युवा इसे सरकार की उदासीनता मानते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट