हुनर वाले लोगो को बेहतर रोजगार मिलेगा-डीएम राजेन्द्र प्रसाद

भदोही । भदोही मे आज देश के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति महोदय की गरिमामय उपस्थिति में आज दिनांक 10 अगस्त 2018 इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह एक जनपद एक उत्पाद समिति 2018 के महत्वपूर्ण अवसर पर जनपद भदोही के कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाइव टेलीकास्ट का सीधे प्रसारण किया गया, जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के ऋण जो विभिन्न बैंको द्वारा स्वीकृत किये गये है, जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हुनर मंद लोगो का समित के माध्यम से मेहनत का पैसा उचित उत्पाद पर उचित दाम मिलेगा, हुनरो मंदो के लिए यह योजना महत्वपूर्ण है, जनमानस व आमजन को बेहतर रोजगार मुहैया होगा, भदोही जनपद भी हस्तशिल्प कालिन के लिए विश्व विख्यात है, ओ.डी.ओ.पी. योजना से छोटे-छोटे उद्यमियों शिल्पकारो को मील का पथर साबित होगा जिसमें देश की तरक्की होगी। जिलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ऋण वितरण का कार्यक्रम हुआ इस समारोह में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित विशाल ऋण समारोह का सजीव प्रसारण किया गया। इस समारोह के माध्यम से प्रत्येक जिले के उत्कृष्ट उत्पादो का प्रदर्शनी एवं योजनाओं की जानकारी के साथ वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मार्केटिंग की नयी चुनौतियों का सफलता पूर्वक मुकाबला करने हेतु सुझाव एवं कार्ययोजना विशेषज्ञयों एवं वस्तुओं द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। एक जनपद एक उत्पाद के तहत जनपद भदोही में कालीन का चयन किया गया है, जो कि अपनी उत्कृष्ट एवं मजबूती के लिये विश्व प्रसिद्ध है, इस समारोह के माध्यम से जनपद हस्तशिल्पियों की विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर संतृप्त किये जाने का लक्ष्य हो उत्कृष्ट हस्तशिल्पियों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत करने एवं पेंशन प्रदान करने की योजनाओं से भी अवगत कराया गया हे, इन योजनाओं के माध्यम से इनके जीवन स्तर एवं कार्य कुशलता में वृद्धि हेतु सुझाव वक्ताओं द्वारा दिया गया, कलेक्टेट सभागार में आज मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के उत्पाद ई-कार्मस वेबसाइट अमेजान से भी बिकेगे। पहले चरण में जिन जिलो की बिक्री होगी इससे भदोही की कालीन भी सम्मिलित है, इस  प्रकार के कार्यक्रमों से नये उद्यमियों में ऋण योजनाओं की जानकारी बढ़ेगी, इससे प्रदेश में युवा उद्यमियो में नव चेतना एवं ऊर्जा का संचार होगा। कलेक्टेट सभागार में होने वाले इस आयोजन में लगभग 150 लाभार्थियों को 2 करोड़ से अधिक ऋण जिला उद्योग केन्द्र से संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुद्रा योजना, स्टैण्डअप, स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत प्रदान किया गया।

        इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह, उद्योग महाप्रबन्धक उमेश यादव, जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह, लीड बैंक मैनेजर अमिताभ सेन गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, डूडा अधिकारी, एवं अन्य अधिकारी, उद्यमीगण, लाभार्थीगण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट