शिक्षक अभिवाहक के साझा प्रयास से ही अच्छी शिक्षा संभव

खुटहन(जौनपुर) । अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे  विद्यालय के भौतिक , मानवीय, संसाधनो तथा बच्चों के नामांकन, उपस्थिति और सीख पर चर्चा की गई।  सचिव द्वारा सामुदायिक सहयोग से बच्चों के बैठने के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था की योजना पर समिति से विचार विमर्श किया।

लोकमित्र कार्यकर्ता जितेंद्र ने कहा कि सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा के हक के लिए शिक्षक- अभिभावक को साझे प्रयास की जरूरत है। तभी हम सभी लोग इन बच्चों को शिक्षा अधिकार कानून 2009 के अनुसार समग्र शिक्षा व समुचित विकास का मॉड्यूल अंगीकार करा सकते है बैठक में सचिव सुभाषचंद्र उपाध्याय, सदस्य शशिकला, अनीता, सीमा, मंजू,  शर्मिला, शिक्षक  अशोक, योगेश, सौरभ,मीरा ,रीता, कैलाश पटेल लाल बहादुर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट