केराकत शून्य से शिखर की ओर केराकत रेलवे स्टेशन का होगा पूर्णत: कायाकल्प

जौनपुर ।।  केराकत विधानसभा के विधायक दिनेश चौधरी ने कहा की साथियों मै जब से विधायक बना हूँ तब से लगातार केराकत रेलवे स्टेशन के चहुंमुखी विकास कों लेकर के प्रयत्नशील हूँ।मै 2018 मे रेलवे राज्य मन्त्री श्री मनोज सिन्हा जी से मिलकर के उनको पत्रक दिया फिर केंद्रीय रेलवे मन्त्री श्री पीयूष गोयल जी कों पत्रक दिया,औऱ वर्तमान समय मे रेलवे राज्य मन्त्री श्री सुरेश अंगाड़ी जी को पत्र लिखकर के लगातार क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराता रहा। जिसका प्रतिफल है कि रेलमंत्रालय से कई सुपरफास्ट मेल,एक्सप्रेस और सवारी रेलगाड़ियों का ठहराव केराकत स्टेशन पर होना सुनिश्चित हुआ है

इसके साथ नए प्लेटफार्म का निर्माण,यात्रियों के सुविधा के दृष्टिगत पहले प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए ऊपरगामि सेतु का निर्माण,स्टेशन के नई बिल्डिंग का निर्माण,लूप लाईन का निर्माण, रेलवे स्टेशन पर सुंदरीकरण, साफसफाई जैसे इत्यादि विकास के कार्य कराने का रेलवे मंत्रालय से विभाग के उच्चाधिकारियों कों आदेश प्राप्त हुआ है,इन सभी कार्यों के टेंडर का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।मतलब अब कार्य जमीन पर जल्द ही दिखाई पड़ने लगेगा।इसके अलावा जो भी स्टेशन के विकास से संबंधित कार्य बचे हुए है उसके लिए भी मै अनवरत प्रयत्नशील हूँ प्यारे साथियों बस जल्द ही इस स्टेशन के कायाकल्प से आप सभी के जीवन मे सकारात्मक बदलाव भी दिखाई पड़ने लगेगा। मै आप सबके हितों के लिए दिन-ओ-रात तत्पर तथा कार्यरत हूँ। वर्तमान मौजूदा समय मे कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करना ही फ़िलहाल हम सबका परमलक्ष्य है। सावधानी बरतते हुए अपने कार्यों कों करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट