चकाई थाना में एक दिवसीय बैठक का आयोजन

चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट

चकाई ।। चकाई थाना परिसर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों के साथ थानाध्यक्ष ने  बैठक की. बैठक की अध्यक्षता कर रहे चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने उपस्थित ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों को अविलंब 7 दिनों के भीतर ऑथोराइज़्ड पेपर एवं आईडी कार्ड चकाई थाने में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही प्रत्येक दिन ग्राहक सेवा केंद्र बंद करने के समय अच्छी तरह से रुपये एवं लेपटॉप निकालकर घर में रखने का भी निर्देश दिया. वहीं कहा कि जो कोई सही दस्तावेज जमा नहीं करेंगे उन्हें ग्राहक सेवा केंद्र बंद करनी होगी.वहीं थानाध्यक्ष ने सभी ग्राहक सेवा केंद्रों के संचालकों से निर्भीक एवं निडर होकर कार्य करने को कहा. साथ ही कहा कि चकाई पुलिस आपकी सेवा में 24 घन्टे तातपर्य है. कोई भी सीएसपी संचालक को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो चकाई थाने के किसी भी पदाधिकारी को तुरंत फोन करें ।

इसके अलावे जो कोई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक एक लाख रुपये से अधिक की राशि बैंक में जमा या निकासी करने आये तो तुरंत चकाई थाने को जानकारी दे. चकाई पुलिस आपको पूरी सहयोग करेगी साथ ही गश्तीदल के साथ आपको आपके मंजिल तक सुरक्षित पहुंचाई जाएगी. मौके पर आशुतोष कुमार रवि, सुनील शुक्ला, धनंजय राजन राज, मोहन राय, शेखर राय, कांग्रेस यादव, रंजीत सिंह, जनार्दन राय, हुकुमदेव यादव, मुरारी चौधरी, संजय दास आदि मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट