लाखों की अवैध शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार,हिस्ट्रीशीटर फरार

सुलतानपुर । लाखों की अवैध शराब बनाते धरे गये पिता-पुत्र समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रभारी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर प्रभारी न्यायाधीश हरीश कुमार ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है। वहीं अवैध शराब कारोबार में लिप्त हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही,नतीजतन वह फरार हो गया। 

           पहला मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के बेलसौना गांव से जुड़ा हुआ है। जहां के रहने वाले राम कुमार सिंह के नाम दो देशी शराब के ठेको का लाइसेंस है। दोनों शराब की दुकानें ज्ञानीपुर व बाबूगंज बाजार में चलती है। इन्हीं दुकानों में अवैध शराब की खपत उनकी कमाई का जरिया बन गया था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर रंगे हाथ शराब बनाते समय शराब ठेकेदार को पकड़ लिया गया। मालूम हो कि चौकी प्रभारी रामगंज जितेंद्र सिंह ने शनिवार को बेलसौना गांव में छापेमारी की आैर रामकुमार सिंह उसके बेटे सोमेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया,जबकि कारोबार में लिप्त रामकुमार सिंह का दूसरा बेटा सत्येंद्र सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 22 पेटी अवैध शराब,रैपर एवं शराब की शीशियां तैयार करने का अवैध उपकरण भी बरामद किया गया है। मामले में रामकुमार सिंह आैर उसके बेटे सोमेंद्र सिंह को बरामद सामानों के साथ प्रभारी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया। वहीं फरार आरोपी सत्येंद्र सिंह के विषय में थानाध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास समेत अन्य अपराधों की क्रिमिनल हिस्ट्री है। वह अत्यंत ही शातिर अपराधी है,जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का थानाध्यक्ष ने दावा किया है। वहीं गिरफ्तार होकर आये आरोपी-पिता पुत्र की रिमांड स्वीकृत न्यायाधीश हरीश कुमार ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।शराब की लाइसेंसी दुकानों की आड़ में अवैध शराबों की बिक्री कर सरकार को चूना लगाने वाले कारोबारियों के विषय में जिला आबकारी अधिकारी सुधीर कुमार से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मामला गंभीर है। इस विषय में जांच कर ठेका लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी। 

    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट