मैनपुरी में प्रजापति परिवार पर आगजनी मामले में जौनपुर के जिलाधिकारी को सौंपा गया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

जौनपुर ,उत्तर -प्रदेश ll मैनपुरी जनपद के माधव नगर कोतवाली थाना अंतर्गत रामबहादुर प्रजापति सहित उनके परिवार के पाँच लोगों को आग लगाकर जिन्दा जलाने के विरोध में अखिल भारतीय प्रजापति कुम्भकार महासंघ की शाखा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल प्रजापति के आह्वान पर जौनपुर के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।प्रजापति समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ज्ञापन में मांग की गई है कि  मैनपुरी जनपद में एक ही परिवार के पाँच व्यक्तियों को जिन्दा जला दिया गया किन्तु इस मामले में केवल एक ही व्यक्ति को जेल भेजा गया ।ज्ञापन में  इस बात का स्पष्ट रूप स उल्लेख किया गया है कि जब राजबहादुर प्रजापति  पत्नी सरला देवी ,पुत्रियाँ शिखा ,रोली तथा पौत्र ऋषि आदि लोग घर पर रात में सो रहे थे तभी पड़ोस के ही व्यक्ति मुरारी सिंह व संजय सिंह ने पूरे परिवार को जान से मार डालने की नियति से पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें मौके पर ही ऋषि की मौत हो गई।अन्य लोगों को सैफई अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से रामबहादुर की भी मौत हो गई तथा अन्य सदस्यों की भी हालत गंभीर बनी हुई है।ज्ञापन में CM योगी आदित्यनाथ से अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई कर प्रत्येक मृतक व्यक्ति को 50 लाख मुआवजा देने की मांग की गई है।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में अरुण कुमार प्रजापति एडवोकेट, प्रान्तीय महासचिव हीरालाल आजाद,महामंत्री डॉ.योगेंद्र प्रजापति एडवोकेट ,सुरेन्द्र प्रसाद प्रजापति एडवोकेट ,राजाराम प्रजापति तथा सुधाकर प्रजापति आदि लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट