तम्बाखू न खाने का लिया गया संकल्प

भदोही 14 अगस्त 2018 (सू0वि0)ः- जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम एवं ओ0टी0पी0ए0-2003 के प्रभावी संचालन हेतु 5 जुलाई 2018 के निर्देश के क्रम में बताया कि 15 अगस्त 2018स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर समस्त सरकारी प्रतिष्ठानो/विभागों में तम्बाकू से आजादी अभियान के क्रम में तम्बाकू न खाने/छोड़ने हेतु शपथ मैंशपथ लेता हूॅ/लेती हॅू कि अपने कार्यालय/विद्यालय/गॉव/शहरको धूम्रपानएवं तम्बाकू मुक्त बनाए रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा/लूगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवंज न स्वास्थ्यकी दृष्टिसे मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नही करूॅगा/करूगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू न सेवन करने के लिए प्रेरित करूॅगा/करूगी तथा भविष्य में अपनेविद्यालय/कार्यालय/गॉव/शहर को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने केलिये किया जा रहे प्रयासो की अनवरत रूप से जारी रखने कीदिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्प बद्ध रहूॅगा/रहूॅगी।



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट