सुरक्षा को देखते हुए सैलून कारीगरों ने बढ़ाया रेट

रिपोर्टर -श्याम कुमार केसरी

वाराणसी ।। सैलून एसोसिएशन वाराणसी इकाई की एक आवश्यक बैठक कमच्छा, वाराणसी स्थित कार्यालय पर हुयीं जिसमें उपस्थित सदस्यों ने कोरोना महामारी को देखते हुयें  ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उपयोग में आने वाली आवश्यक सामग्री के प्रयोग के चलतें सैलूनो पर जो अतिरिक्त खर्च आ रहा है उससे सैलून संचालक को अतिरिक्त खर्च का बोझ उठाना पड़ रहा है । इसके चलते सैलून संचालकों को अपने पुराने रेट में बढ़ोत्तरी करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । सुविधा के अनुसार अलग-अलग सैलून ओके अलग-अलग रेट भी हो सकते हैं।

 उपरोक्त बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पहली जुलाई 2020 से सामान्य सैलूनो पर  हेयर कटिगं का रेट अब 100/-से 150/- लिया जायेगा ताकि सैलून संचालक सुरक्षा सामग्रियों का प्रयोग करके अपने ग्राहकों को कोरोना से सुरक्षित  रख सकें ।

बैठक में सर्वश्री प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रताप सविता आनंद शर्मा  वाराणसी जिला अध्यक्ष विमलेश शर्मा नंदवंशी, जिला संरक्षक राम अशीष ठाकुर, महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, राजू, विनोद, श्याम शर्मा , राम रेणु चंदन वीरेंद्र शर्मा दिना शर्मा आदि लोग मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट