कोरोना को मात देने के लिए विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बढ़ाया सेवा का हाथ

मुंबई (रोहित शुक्ला) ।। महाराष्ट्र के मुम्बई में कोरोना की बढ़ती महामारी की रोकथाम हेतु  विहीप बजरंग दल कुर्ला के कोरोना योद्धाओं ने डाक्टरों और उनकी मेडिकल टीम के साथ मिकलर वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण लोगो के बीच डर का मौहोल है, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने  मुम्बई के कई इलाकों को रेड  जोन (कटेन्टमेंट जोन) घोषित कर दिया है ।

 इस महामारी में डॉक्टरों और कर्मचारीयों की कमी के कारण कोरोना की संख्या बढ़ती जा रही है इसी बीच विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल कुर्ला के कार्यकर्ताओं ने  मुम्बई के  रेड कटेन्टमेंट जोन जैसे धारावी ,विले पारले, वरली, अंधेरी में अपनी जान की परवाह ना करते हुए डॉक्टरों की टीम के साथ अपनी सेवाएं दी ,पी पी ई किट के साथ रेड जोन के नागरिकों की मुफ्त में स्क्रीनिंग किया गया, और अगर किसी मे कोरोना के लक्षण जैसे खांसी , सर्दी , बुखार, सांस लेने में  दिक्कत आदि  समस्या होने पर  उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया , इस निस्वार्थ भाव सेवा कार्य मे बजरंगदल के निखिल जाधव, कन्नू संतोष, योगेश ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट