उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 817 नये मामलों मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या अब 6859

लखनऊ ll उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 817 नये मामलों मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या अब 6859 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 593 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट गये हालांकि 17 की मृत्यु हो गयी। राज्य में अब तक मिले 24 हजार 815 मामलों में से 17 हजार 221 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 735 की मृत्यु हो चुकी है। इस दौरान 735 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना मामलों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में नोएडा में 116 नये मामले सामने आये वहीं गाजियाबाद में यह आंकड़ा 129 का है ।इसके अलावा मेरठ में 28, बुलंदशहर में 20 ,वाराणसी में 49,लखनऊ मेँ 33,अलीगढ़ में 26, हापुड़ और कानपुर में भी 26-26,बाराबंकी में 31,गाज़ीपुर में 23,बिजनौर में 11,गोरखपुर में 20,बरेली में 43,इटावा में 14,सहारनपुर में 5 और शामली में भी 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब नोएडा में एक्टिव मामलो की संख्या 929 हो चुकी है जबकि गाजियाबाद में 931 है। इसके अलावा लखनऊ में 423,मेरठ और कानपुर में 273-273, वाराणसी में 219,अलीगढ़ में 202,बुलंदशहर में 141,हापुड़ में 127,मथुरा में 154,इटावा में 138 और गोरखपुर में 123 मरीज अस्पतालों में भर्ती है। आगरा में कोरोना से ग्रसित सर्वाधिक 90 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि मेरठ में 87, गाजियाबाद में 57,कानपुर में 52,मुरादाबाद में 24,वाराणसी में 23 और लखनऊ एवं नोएडा में 22-22 मरीजों की मौत हाे चुकी है। मेरठ में गुरुवार को 12 महिलाओं समेत 28 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद जिले में कोविड.19 संक्रमितों की कुल संख्या 1039 पहुंच गई है। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड.19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि आज कुल 663 नमूने लिये गये थे जिनमें 29 नये कोरोना संक्रमितों में शास्त्रीनगर से 65 वर्षीय पुरुष,जैन नगर से 33 वर्षीया महिला,लिसाड़ीगेट से 61 वर्षीय पुरुष,लावड़ से 25 वर्षीया महिला,शिवाजी रोड अनाथालय से 17 वर्षीया किशोरी,रोहटा से 67 वर्षीय पुरुष,दौराला से 50 वर्षीय पुरुष,85 वर्षीय पुरुषए मादीपुरम से 52 वर्षीय पुरुष, कंकरखेड़ा से 43 वर्षीय पुरुष,शीलकुंज से 40 वर्षीय पुरुष,एटूजैड से 17 वर्षीय युवक,45 वर्षीया महिला,हस्तिनापुर से 22 वर्षीय युवक,32 वर्षीया महिला,20 वर्षीया युवती,34 वर्षीया महिला,35 वर्षीय पुरुष,32 वर्षीया महिला,माछरा से 70 वर्षीया महिला,35 वर्षीया महिला,13 वर्षीय किशोर,48 वर्षीय पुरुष,13 वर्षीया किशोरी,7 वर्षीय बालक,36 वर्षीय पुरुष,21 वर्षीया युवती,तेजगढ़ी निवासी कैदी 34 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। डॉ चौधरी ने बताया कि कोविड 19 की रोकथाम के लिये विशेष सर्विलांस अभियान आज से चलाया गया जिसमें 71108 घर शामिल किये गये जहां से 429 नमूने लिये गये। जिले में अब तक 70 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड.19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 1039 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 731 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 238 सक्रिय रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। बुलंदशहर में गुरूवार को 20 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर कर 642 हो गयी है। डिप्टी सीएमओ डॉ रोहतास यादव ने बताया कि जिले में कुल 642 मरीजों में 22 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, 464 स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं एवं एक्टिव 156 एक्टिव मरीजो का उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि प्राप्त जांच रिपोर्ट में कोरोना पोजेटिव आठ लोग बुलंदशहर के कस्बा जहांगीराबाद में, पांच पहासू कस्बे में एक, सिकंदराबाद कस्बे दो और डिबाई में चार कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी को कोविड एल वन चिट्टा मुकीमपुर इलाज हेतु भेज दिया गया है। प्रयागराज में गुरूवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिनने से जिले में कोविड़-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 312 हो गयी। आधिकारिक सूत्रो ने बताया कि कुल 312 मरीजों में आज मालवीय नगर निवासी एक 70 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु होने से मरने वालो की संख्या बढ़कर 10 हो गयी, 227 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं जबकि एक्टिव 75 लोगों का उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि गुरूवार को मिले 542 लोगों के रिपोर्ट में 16 में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। उन्होने बताया कि 498 लोगों के सैंपल लिये गये है। उन्होने बताया कि कुल 16 पॉजिटिव मरीजों में 9 करेली, दो खुल्दाबाद, एक-एक अटाला, कीड़गंज, मुट्ठीगंज, नवाबगंज और ऊंचवागढ़ी के लोग शामिल हैं। मथुरा में कोरोना वायरस अब तेजी से पैर पसारने लगा है तथा जिले में 29 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 378 हो गई है। जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने गुरूवार को यहां बताया कि आज 24 नये कोरोना वायरस संक्रमित मिले है जिसमें एक फार्मेसिस्ट और दो अस्पतालों के स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लिये गए 9474 जांच के नमूनों में 8139 नमूने निगेटिव पाए गए है जबकि संक्रमित की संख्या 378 है। 915 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। अब तक 212 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं जब कि कुल ऐक्टिव मामले 154 हैं। जिले में अब तक 12 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। जौनपुर में आज सात और कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 550 हो गयी है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 07 लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। जिले में 550 संक्रमितों में 476 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 09 मरीजो की उपचार के दौरान मृत्यु हो चुकी है । जिले में अभी 65 कोरोना एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है । उन्होंने बताया कि आज 400 नए लोगों के सैंपल लिये गये। अब तक कुल 12948 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 11272 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 1676 नमूनों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट