एग्रो पार्क में दिखेगी हरियाली, 6400 पौधे लगे

पिंडरा ।। पिंडरा विकास खण्ड के करखियांव स्थित यूपीएसआईडीसी( एग्रो पार्क) में रविवार को एग्रो पार्क इन्डस्ट्री वेलफेयर सोसाइटी के  बैनर तले यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक आशीष नाथ व नोडल अधिकारी एन रवीन्द्रन तथा सोसायटी के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में  पौधरोपण कर बृहद अभियान की शुरुआत की गई।  इस अवसर पर उन्होंने कहाकि वृक्षों की रक्षा हम सब लोगों को मिलकर करना चाहिए।  प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 5 पेड़ जरूर लगाना चाहिए और लगाने के बाद उसकी देखभाल भी करना चाहिए। 

इस दौरान सभी फैक्ट्री मालिको ने 5- 5 पौधे स्वयं अपने हाथों से लगाया शेष पौधे फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने लगाया।  एग्रो पार्क कुल 6400 पौधे लगाए गए तथा 500 पौधे करखियांव के ग्राम प्रधान बबिता सिंह को सौंपे गए। यूपी एग्रो में कुल 20 प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर शुभम अग्रवाल, कौस्तुभ अग्रवाल,मनोज मद्धेशिया, आदर्श अग्रवाल , आंनद जायसवाल, शुभम गुप्ता, रवि गुप्ता विवेक पांडेय, रामजीत यादव,अमित सिंह,अजय गोस्वामी,अभिषेक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट