हेरोइन तस्करों तथा वाहन चोरो को बरसठी पुलिस ने दबोचा

बरसठी (जौनपुर) - स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर बरसठी पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय हेरोइन (ड्रग्स) माफियाओ तथा वाहन चोर गिरीहो को दबोचने में बड़ी कामयाबी हासिल की। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  पिछले कई माह से क्षेत्र के मियाचक, बारिगाव, हनुमान नगर, सहरमा, कटवार, निगोह में सक्रिय हेरोइन तस्करों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया था कि क्षेत्र के युवा हेरोइन के नशे के लत में पड़कर चोरी छिनैती की आदि घटनाओ को आए दिन अंजाम देते रहते है। जिससे आजिज़ आकर क्षेत्रीय जनता बरसठी पुलिस से ड्रग्स तस्करों की शिकायत किया करते थे। 

बरसठी पुलिस ने इन ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अपने मुखबीरो को शक्रिय कर दिया था। जिसके परिणाम स्वरूप मुखबिर की सूचना पर मियाचक के नजदीक चन्द्रभानपुर गांव की पुलिया पर खड़े ड्रग्स तस्करों की घेरा बंदी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया, कड़ाई से पूछताछ करने पर तथा जामातलाशी में 60 पुड़िया ड्रग्स वजन 25 ग्राम बरामद किया। तस्करों के पास दो मोटर साइकिल भी पकड़ी गई पूछ-ताछ में तस्करों ने बताया कि यह दोनों मोटर सायकिल चोरी की है। जिसे बेचने के लिए हम लोग ग्राहक के आने का इंतजार कर रहे थे। 

पुलिसिया  पूछताछ में दो और चोरी की मोटर सायकिल अन्यत्र छीपा कर रखने की बात कबूल की। ड्रग्स तस्करों की निशान देहि पर छिपा कर रखी गई अन्य दो मोटर साइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया।

तस्करों ने बताया कि, हम लोग ड्रग्स तस्करी के साथ - साथ अन्य जनपदों से मोटर साइकिल की चोरी कर के फर्जी कागज और नंबर प्लेट बनवाकर कम दामों में गाड़िया बेचा करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त में प्रवीण कुमार मिश्र उर्फ खगेश पुत्र लालचंद मिश्रा, पवन मिश्र पुत्र अशोक मिश्र निवाशी बारिगाव थाना बरसठी, नूरे हासमी पुत्र मुश्ताक अली बरिगाव डीह, आनन्द कुमार यादव उर्फ मोहब्बत पुत्र रामदुलार यादव निवाशी तिलोरा थाना मछलीशहर के ऊपर 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा०द०वी० 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करके स्वस्थ परीक्षण कराने के पश्चात जेल भेज दिया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेंद्र प्रसाद, वरिष्ठ उपनिरीक्षक बालेन्द्र यादव, उपनिरीक्षक लव कुमार शुक्ला, कास्टेबल श्रीप्रकाश तिवारी, राकेश पटेल, धर्मेंद्र यादव, सत्य प्रकाश यादव ,रामविलाश चौबे तथा रियाजुद्दीन रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट