युवा ब्रिगेड टीम द्वारा ठाणे जिले में सैनिटाइजर और पानी की बॉटल वितरण किया गया जिस के मुख्य अतिथि हैं रविंद्र गुप्ता उनके हाथों वितरण किया गया

थाने मुंबई युवा ब्रिगेड टीम की ओर से और एक टीम निकली कोरोना योद्धाओं को सहकार करने मैं बात कर  रहा हूं रविंद्र कुमार गुप्ता  की जो हमारे ठाणे जिला के सदस्य है इन्होंने उस छोटी सी पहल को और बेहतर बनाने की प्रेरणा दी है इस कार्य में हमारे ठाणे जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता और प्रयागराज अध्यक्ष  विनोद कुमार शर्मा  भी शामिल थे यह कार्य उनके नेतृत्व में  किया गया, इस पहल में हमने हमारे कोरोना योद्धा जैसे हमारे पुलिसकर्मी महानगर पालिका कर्मी और हमारे भगवान जैसे डॉक्टर शामिल थे हमने इस पहल में सैनिटाइजर की बोतल, पानी की बोतल और बिस्किट के पैकेट हमारे वीर योद्धाओं वितरित किए इस पहल की शुरुआत हमने हमारे शहर थाने के लोकमान्य नगर परिषद  सावरकर नगर परिषद, इंदिरा नगर परिषद और रामचंद्र नगर परिषद से शुरुआत की हमारे सदस्य  रविंद्र कुमार गुप्ता ने इस पहल को और ऊंचाई पर ले जाने की एक छोटी सी कोशिश की, इन्होंने इस पहल में 100-100 की मात्रा में चीजें वितरित की इस कार्य में हमारे साथ थे, सदस्य श्री अमन साहू गौतम सिंह, और सुनील भाई और रिक्शा वाले भाई भी उपस्थित थे हमें यह कार्य करके अत्यंत प्रसन्नता हुई इस कार्य से हमारे मन में को बहुत ही शांति प्रदान हुई क्योंकि इस कार्य में जो योद्धा को हमने एक छोटा सा सहकार किया है वह हमारे लिए दिन रात अपनी कड़ी मेहनत करके हमारी सुरक्षा करते हैं मैं मेरी युवा ब्रिगेड टीम को बहुत ही धन्यवाद दूंगा कि मुझे इस कार्य के लिए प्रेरित किया मेरे जिला अध्यक्ष  धर्मेंद्र गुप्ता  ने मेरे इस कार्य को बहुत ही सराहनीय किया मैं युवा ब्रिगेड टीम के माननीय संचालक महोदय सभी अध्यक्ष गण तथा कार्यकारिणी महोदय का मैं शुक्रगुजार हूं, क्योंकि मुझे इस टीम में शामिल किया मैं मेरे टीम के सभी सदस्यों को इस छोटी सी पहल का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करूंगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट