इस विकट परिस्थिति मे मुंबई मे नवयुवकों के लिये MMRDA का सौगात

मुंबई।।  Maha Metro Job Vacancy 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने मुंबई मेट्रो में कई अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mmrda.maharashtra.gov.in पर जॉब नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है। मुंबई मेट्रो में ये नौकरियां किन पदों पर निकली हैं? आवेदन कब से और कैसे करना होगा? ये जानकारियां यहां दी जा रही हैं। साथ ही नोटिफिकेशन और आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी दिए जा रहे हैं।

पदों की जानकारी -

 टेक्नीशियन 1 -53 पद

टेक्नीशियन (सिविल) 1 - 8 पद

टेक्नीशियन (सिविल) 2 - 2 पद

टेक्नीशियन (एसएंडटी) 1 - 39 पद

टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 - 2 पद

टेक्नीशियन (ईएंडएम) 1 - 1 पद

टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 - 1 पद

ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग) - 1 पद

जूनियर इंजीनियर (स्टोर) - 1 पद ट्रैफिक कंट्रोलर - 1 पद

हेल्पर - 1 पद  कुल पदों की संख्या - 110

टेक्नीशियन (सिविल) 1 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, टेक्नीशियन (सिविल) 2 - 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह, टेक्नीशियन (एसएंडटी) 1 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, टेक्नीशियन (एसएंडटी) 2 - 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माहटेक्नीशियन (ईएंडएम) 1 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, टेक्नीशियन (ईएंडएम) 2 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग) - 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह, जूनियर इंजीनियर (स्टोर) - 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माहटेक्नीशियन (ईएंडएम) 1 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, टेक्नीशियन (ईएंडएम) 2 - 19,900 से 63,200 रुपये प्रति माह, ट्रेन ऑपरेटर (शंटिंग) - 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह, जूनियर इंजीनियर (स्टोर) - 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह, ट्रैफिक कंट्रोलर - 38,600 से 1,22,800 रुपये प्रति माह, हेल्पर - 15000 से 47,600 रुपये प्रति माह

आवेदन की जानकारी - इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 27 जून 2020 से की जा रही है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जुलाई 2020 है। सामान्य श्रेणी को 300 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। आरक्षित श्रेणी के लिए आवेदन फीस 150 रुपये है। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी।

जरूरी योग्यताएं-अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा अलग-अलग मांगी गई है। इसकी विस्तृत जानकारी के लिये आप MMRDA के वेवसाईट पर चेक करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट