दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पति-सास-ससुर-जेठ-जेठानी सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज

बीकापुर, अयोध्या ।। कोतवाली क्षेत्र के भुलईपुर निधियावा की एक युवती को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में उसके भाई की तहरीर पर ससुराल पक्ष के पति सास-ससुर, जेठ, जेठानी सहित आठ लोगों के खिलाफ महिला उत्पीड़न, दहेज एक्ट मारने पीटने, गाली गलौज करने तथा धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उक्त गांव निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में कहा गया है कि उसकी बहन सरोज की शादी 18 अप्रैल 2017 को हैदरगंज थाना क्षेत्र के पाठक का पुरवा कनुवापुर निवासी कृपाशंकर पाठक के साथ संपन्न हुई थी जिसमे 9 लाख 57 हजार रुपए खर्च हुआ था।  शादी के बाद जब उसकी बहन ससुराल गई तो कम दहेज देने का उलाहना देते हुये उसके पति कृपाशंकर पाठक, ससुर मनोरम पाठक, सास सावित्री देवी, जेठ आदित्य नारायण पाठक, उमाशंकर पाठक, बसंत पाठक, जेठानी मधु और अन्नपूर्णा द्वारा उलाहना देते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। मारपीट भी शुरू कर दी गई तथा जलाकर मार डालने की धमकी दी गई।

ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से दुखित होकर वह अपनी बहन सरोज को गत चार माह पूर्व ससुराल से अपने घर ले आया । इस बीच कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया गया लेकिन ससुराल पक्ष के लोग पंचायत में हुये समझौते को नही माने और धमकिया देते रहे ।यही नही ससुराल वालो ने उसके कपड़े जेवर आदि सामान भी रख लिये है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि  रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट