बिना मास्क का दिखाई दिया कोई तो लगेगा जुर्माना - डीएम 

अम्बेडकरनगर ।। बढ़ते कोरोना के संक्रमितों से प्रशासन चिन्तित है। इसक चलते शासन की गाइडलाइन के अनुपालन पर जोर दिया जा रहा है। खासकर डोर टू डोर सर्वे में मिल रहे संभावित को एल-वन एवं एल-टू टाइप के अस्पतालों भर्ती कराने पर टेस्टिंग में तेजी लाने पर, अधिकाधिक एंटीजन टेस्ट कराने और बिना मास्क वालों से जुर्माना वसूलने पर जोर दिया जा रहा है।कोरोना वायरस के संक्रमण पर प्रभावी रोक एवं संक्रमित के बेहतर उपचार के लिए कलेक्ट्रेट में जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन क्षेत्रों में संक्रमण के मामले मिल रहे हैं वहां डोर टू डोर सर्वे कराकर पॉजिटिव सिस्टम्स वालों को एल-वन एवं एल-टू टाइप के अस्पताल में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। टेस्टिंग में वृद्धि करें और अधिकाधिक संख्या में एंटीजन टेस्ट कराएं। डीएम ने मेडिकल के विभिन्न पहलुओं के सकुशल संचालन के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी और कहा सर्विलांस टीम, टेस्टिंग, कोविड एवं नॉन कोविड़ अस्पतालों का प्रबंधन, एंबुलेंस सेवा का प्रबंधन, मरीजों को भर्ती कराने एवं डिस्चार्ज करने का प्रबंधन, अस्पतालों के लॉजिस्टिक का प्रबंधन करना अत्यंत आवश्यक है। डीएम ने कहा कि समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समस्त सुविधाओं से लोगों को आच्छादित करें। एल-वन, एल-टू एवं एल-3 अस्पतालों में खाली पड़े बेड की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि तत्काल कार्य योजना तैयार करें। डोर टू डोर सर्वे के लिए प्रत्येक वार्ड में नगर निकायों के माध्यम से पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि नर्सिंग होम एसोसिएशन से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाए कि मरीज के कोविड के लक्षण आते ही वे तत्काल इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम को सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि जनपद में यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क का दिखाई दे तो तत्काल उसे जुर्माना वसूला जाए एवं कड़ाई से अनुपालन कराएं। सभी तिराहा, चौराहों एवं बाजारों में कोरोना से बचाव के तरीकों का व्यापक प्रचार-प्रसार करा कर लोगों को जागरूक करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी डा. पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अशोक कुमार के अलावा सम्बंधित प्रमुख डॉक्टर एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट