विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या भेजी पवई की पवित्र मिट्टी

आकाश शेलार की रिपोर्ट

मुंबई ।। अयोद्या मे स्थित राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण हेतु ५ अगस्त को भूमिपूजन किया जाना है इस भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अनेक साधु संत सम्मलित होंगें इस भूमिपूजन कार्यक्रम में देश की प्राचीन ऐतिहासिक व तीर्थ स्थल की मिट्टी अयोद्या भूमिपूजन स्थल पर पहुचाया जा रहा है ।

इसी कड़ी में विश्व हिन्दू परिषद कुर्ला जिल्हा कोंकण प्रान्त द्वारा विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना स्थल स्वामी चिन्मयानंद (सांदीपनि आश्रम ) पवई की पवित्र मिट्टी अयोद्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन लिए भेजी जा रही है यह पवित्र मिट्टी आज अयोद्या के लिए रवाना की गई फिर इसे विहिप के केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा इसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर  भूमिपूजन में इस्तेमाल किया जाएगा नित्यानंद लोखंडे के प्रयासों से और उनके प्रयन्तो से यह संभव हो पाया विहिप कुर्ला जिल्हा मंत्री सुरेश चेतियार ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि राम जन्मभूमि आंदोलन को भव्य बनाने वाले विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना स्थल की मिट्टी हम अयोद्या में भेज रहे है तथा हम राम जन्मभूमि आंदोलन और प्रत्यक्ष राम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर का निर्माण होते देख रहे है यह भव्य राम जन्मभूमि मंदिर आने वाले युवा पीढ़ी को सामाजिक समरसता और एकता का परिचय देगा ।

इस कार्यक्रम में बजरंग दल कोंकण प्रान्त सह संयोजक प्रशांत पुजारी , विहिप जिल्हा सह मंत्री जितेंद्र मिश्रा , हरि सिंह , शंकर गुप्ता आदि तुंगेश्वर प्रखण्ड के कार्यकर्ता उपस्तित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट