कोरोना काल में निरंतर गरीबों को राहत व खाद्य सामग्री वितरित करके लोगों की मदद कर रहा दक्ष फाउंडेशन

सुल्तानपुर ।। जब समाज में स्वार्थ और लालच चरम सीमा पर पहुंच जाता है तो समाज को नई दिशा देने के लिए ऐसे परोपकारी लोग गरीबों ,असहायों तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ जाते हैं। यह समाज तथा दुनिया उसको नहीं जानती है जो हर प्रकार से समृद्धशाली तथा अपने ही स्वार्थ और उन्नति में मशगूल रहते हैं चाहे उनके पास दुनिया की संपत्ति क्यों ना हो लेकिन समाज उनको जानता है जिनके अंदर त्याग होता है। अपने स्वार्थ और उन्नत को छोड़कर तथा अपने पराए की भावना से ऊपर उठकर कार्य करने वाले ही समाज में मिसाल बनते हैं। सुल्तानपुर जिले के सरैया गाँव मे गरीबों की मदद करने के लिए दक्ष फाउंडेशन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। दक्ष फाउंडेशन की ओर से कोरोना की वैश्विक महामारी में गरीबों को राहत व खाद्य सामग्री जैसे सब्जियां , दालें, मसाले साबुन तेल इत्यादि वितरित की गई साथ साथ बरसात की तबाही से एक गरीब का जर्जर कच्चा मकान गिर गया था इसके लिए छप्पर डलवाया गया तथा तिरपाल आदि बिछाया गया। फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से बचने के बारे में जागरूक भी किया गया।राहत व खाद्य सामग्री प्राप्त करके गरीब तथा जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से चहक उठे। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रजापति (सीआरपीएफ), कोषाधक्ष बृजेश प्रजापति, महासचिव डॉ श्रवण प्रजापति,कार्यकारिणी सदस्य रवि शंकर प्रजापति तथा माहिल प्रजापति आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट