मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के प्रयास से ftyf द्वारा रखी गई अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता

मुंबई।। फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ने युवाओं के लिए ऑनलाइन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया है। जिसके अंतर्गत युवक युवतियो को घर बैठे इस प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है ।

 फ्यूचर द यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष रघुवीर यादव ने बताया कि वर्तमान में कोरोना  महामारी को देखते हुए लोगों को मास्क पहनने के लिए एवं कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए दिलचस्प तरीके से  इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता की शुरुआत 28 जुलाई 2020 से हो चुकी है जिसमें 7 अगस्त 2020 रात 10:00 बजे तक आप अपनी फोटो 7974048862 नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं। इसमें आयु सीमा 15 वर्ष से 35 वर्ष तक रखी गई है तथा यह महिला और पुरुष वर्ग दोनों के लिए है। आपके द्वारा भेजी गई फोटो को आयोजक इंस्टाग्राम पर पोस्ट करेंगे जिसकी लिंक सभी प्रतिभागियों को भी प्राप्त होगी।इंस्टाग्राम में फ़ोटो पर सबसे अधिक लाइक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी फाइनल राउंड में पहुँच जाएंगे।फाइनल राउंड के पहले मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड शीतल उपाध्याय 2 दिन की फ्री ग्रूमिंग क्लास लेंगी। फाइनल राउंड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विजेताओं की घोषणा की जाएगी

जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष  रवीन्द्र सिंह   (प्रकाश इंडस्ट्रीज रायपुर), उपाध्याय शीतल  (मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड टॉपर),  एवं मिस और मिस्टर फ्यूचर द युथ फाउंडेशन ब्राण्ड फेस ऑफ छत्तीसगढ़ मिसेस दीपा मेश्राम  तथा ब्रांड फेस ऑफ बिहार  मिसेस मधु मंजूरी, कु.ओजस्वी साहू ( आरू )- ( बाल लोक गायिका), अनिल सिन्हा (फूफू के गोठ के फेम) उपस्थित रहेंगे। प्रथम तीन विजेताओं  को  सर्टिफिकेट और  स्पेशल गिफ्ट ABR Film Production की तरफ से मिलेगा। इसके बाद अंतिम 30 वे नंबर तक आने वाले प्रतियोगी को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। फ्यूचर द युथ फाउंडेशन के सदस्य स्नेहा, दिव्या, मानसी एवं भास्कर इस कार्यक्रम के आयोजक है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट