गरीब परिवार से उठकर गरीबो का कर रहे है सहयोग सुभाष चौधरी

भदोही । सुरियावा  क्षेत्र के सूभाष चन्द़ चौधरी वर्तमान मे इलाहाबाद हाईकोर्ट के क्रिमिनल अधिवक्ता/वकील है इनके जीवन की शुरूआत बड़ी ही कठिनाई से हुई ग्राम खरगपुर पोस्ट भोरी/सुरियावॉ जिला भदोही के रहने वाले है पढ़ाई लिखाई करने मे बड़ी कठिनाई हुई क्यो कि घर की स्तिथि ठीक नही था बिरोधी भी काफी परेशान करते थे पिता रामचंद्र कनौजिया कपड़ा प्रेस करके किसी भी तरह से आधी रोटी खाकर अपने बेटे सुरेश व सुभाष को वकालत की पढाई कराये परन्तु अपनी पढ़ाई पूरी किये और सुभाष चंद्र चौधरी ने मन ही मन यह ठान लिये समाज मे बड़ी ही कुरीतियॉ है कोई एक दूसरे को उठते देखना नही चाहता  और आपस मे कटुता वैमनस्य बनाते है जिससे गरीब असहाय उभर नही पा रहे है इन सब को दूर करने के लिए समाज से जुड़ना होगा जिससे हाईकोर्ट मे वकालत की शुरूआत की और समाज से जुड़कर सामाजिक कार्य करने लगे हाईकोर्ट मे आ रहे गरीब असहाय की मदद करने लगे  वर्तमान मे इनको लोग गरीबो का मसीहा भी।कहते है हाईकोर्ट इलाहाबाद मे जिस गरीब के मुकदमे की पैरवी नही हो पाती उसकी मदत को स्वंय आगे आते है और गरीबो को न्याय दिलाते है  भदोही के सुरियावा क्षेत्र के लोगो।का कहना है की हमेशा लोगो का सहयोग देने मे अहम भुमिका भी निभाते है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट