अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने भरी हुंकार

खुटहन (जौनपुर) विकास खण्ड खुटहन के सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन के तत्वाधान में विकास खण्ड के समस्त प्रधानो ने प्रदेश अध्यक्ष राम सेवक यादव की अगुआई में अपने आत्म सम्मान की लड़ाई के लिए हुंकार भरी I प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के लिए सभी प्रधानों का सहयोग करने की अपील किया तथा कहा कि संविधान में जिस ग्राम स्वराज की कल्पना की गई है तथा इसके तहत 29 विभागों का अधिकार प्रधानो के पास स्वतंत्र रूप से होना चाहिए I हमको वह प्राप्त करने के लिए आखिरी दम तक लड़ना पड़ेगा जिस तरह पहले विधायकों का वेतन सचिवों के वेतन से कम था जिससे उनके आत्म सम्मान को ठेस लग रहा था तो विधायकों ने अपने संगठन के दम पर लड़ाई लड़कर सचिवों से एक रुपया ज्यादा अपना वेतन कराकर अपने आत्म सम्मान को बढ़ाया ठीक उसी तरह हमको अपने आत्म सम्मान के लिए ग्राम सचिवों से कम से एक रुपया ज्यादा वेतन कराकर अपने आत्म सम्मान को बढ़ाना होगा I साथ ही साथ खण्ड विकास प्रमुखों का वेतन खण्ड विकास अधिकारिओं कम से कम एक रुपया अधिक होना चाहिए तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी मानदेय मिलना चाहिए I और ग्राम पंचायत सदस्यों का भी मानदेय ग्राम रोजगार सेवकों से एक रुपया अधिक होना चाहिए I पूर्व प्रधान कमला शंकर तिवारी ने कहा कि जिस तरह प्रधानों के कामों की जाँच होती है ठीक उसी तरह सांसद एवं विधायकों के भी कामों की जाँच होनी चाहिए जिस तरह वे अपनी निधि के लिए स्वतंत्र होते हैं उसी तरह प्रधानों को भी अपनी निधि के लिए स्वतंत्र रूप से विकास कार्यों में खर्च करने का अधिकार होना चाहिए I जिलाध्यक्ष झूरी यादव ने भी अपने उद्बोधन में सबका उत्साह वर्धन किया I कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाण्डेय ने कहा कि इस कलयुग में संघ ही सबसे बड़ी शक्ति है अतः हम सबको आपस में मिलकर इस लड़ाई को लड़ना होगा I संगठन के मंडल प्रभारी राजेश पाण्डेय कहा कि हमको अपने आत्म बल को जागृत करके सभी प्रधान साथिओं को आगामी 24 सितम्बर को पूरे दम के साथ मुख्यमंत्री का घेराव करके अपने आत्म सम्मान को बढ़ाना है I इस मौके पर राजनाथ पासवान, अजीत यादव संगठन के प्रभारी, आदेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि, सूबेदार यादव प्रधान प्रतिनिधि, दिलीप विन्द, कमलेश सिंह, लालबहादुर, सुनील यादव प्रधान प्रतिनिधि, काली प्रसाद पासवान, उमाशंकर पाल, अरुण राज भर, मयाराम, मो.इमरान,अंगद यादव  विकास खण्ड के लगभग समस्त प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि उपस्थित रहे I

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट