गोलियों की तड़तड़ाहट से गूँज उठा जौनपुर का पटैला बाजार

खुटहन ( जौनपुर): पटैला बाजार मे मनबढ़ दबंग युवक को शराब पीने का पैसा न देना एक सब्जी ब्यवासायी को भारी पड़ गया। पैसो को लेकर पुत्र से हुए विवाद के दूसरे दिन दबंग ने अपने दर्जन भर साथियो के साथ असलहे से लैस होकर उसके पिता की सब्जी की दुकान पर पहुंच फायर झोक दिया। जिसमे वह घायल हो गया। हवा मे कई राउन्ड चली गोली से बाजार मे अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी दुकाने बंद कर भागने लगे। फायर की आवाज सुन जब ग्रामीण बाजार की तरफ दौड़े तो बदमाश मौके से भागने लगे। ग्रामीणो ने पीछा किया तो वे अपनी बाइके छोड़ पैदल ही भाग लिए। गुस्साई भीड़ ने गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना होते ही कई थानो की पुलिस फोर्स, एसडीएम व सीओ शाहगंज भी मौके पर पहुंच गये। एहतियातन बाजार मे एक प्लाटून पीएसी बल भी तैनात कर दिया गया है।

पटैला गांव निवासी राम मिलन मौर्या यहां सब्जी मंडी मे आढ़ती है। उनका पुत्र प्रमोद मौर्या अपना निजी जनरेटर चलाकर दुकानदारों को कनेक्शन दिए हुए है। बुधवार की रात वह सभी दुकानदारों से पैसा वसूल यहां स्थित शराब की दुकान के पास पहुँचा। आरोप है कि वहाँ अपने चार पाच साथियो के साथ शराब पी रहे धिरौली गांव निवासी अनिल यादव उससे शराब के लिए पैसे मांगे। मना करने पर उसे कई थप्पड़ रसीद कर दिए। वह किसी प्रकार उनसे छुड़ाकर सुबह देख लेने की बात कहते हुए वहां से भाग गया। इसी से खार खाए अनिल गुरुवार की सुबह सब्जी मंडी स्थित उसके पिता की दुकान पर पहुच गया। लोगो की भीड़ भाड़ के चलते मामला कहा सुनी के बाद शांत हो गया। तीसरे पहर लगभग पांच बजे अनिल अपने दर्जन भर साथियो संग असलहो से लैस होकर राम मिलन की दुकान पर पहुच गया। पहले तो वाद विवाद हुआ। इसी बीच वे हवा मे फायर शुरु कर दिए। राम मिलन दुकान से भाग रहा था कि उस पर फायर झोक दिया गया। गोली उसके बायें हाथ को जख्मी करती पार हो गई। फायर की आवाज सुन मौके पर ग्रामीणो को आता देख वे सब भागने लगे। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गये। मामला शांत होने के बाद पुलिस पांचो बाइक थाने उठा लायी। घटना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट