काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन ने किया केरल मे बाढ़ पीडित को सहयोग

चन्दौली । शुक्रवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित स्वयंसेवी संगठन मातृभूमि सेवा ट्रस्ट एवं बाबा जोगेश्वर नाथ सेवा समिति तथा आर. के नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में केरल में आई बाढ़ की विभीषिका के चलते लाखों लोगों के घर से बेघर हो जाने और उनके जान माल को हुए भारी नुकसान के चलते केरल वासियों पर आये संकट के क्षणों में हम सभी चन्दौली वासी अपनी तरफ से संवेदना ब्यक्त करते हैं। और संकट की इस घड़ी में अपनी तरफ से हर सम्भव सहायता भेजने का भरोसा दिलाते हैं। आज हम सभी ने इस बात को ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी चन्दौली नवनीत सिंह चहल के सामने केरल बाढ़ पिड़ितों के सहयोग हेतु 51000रूपये मात्र उनके ही माध्यम से भेजने का निवेदन किया। जिसे जिलाधिकारी महोदय ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। हम सभी हृदय की गहराईयों से जिलाधिकारी महोदय के आभारी हैं कि उन्होंने हम सभी को अपना राष्ट्र धर्म निभाने में हमारा उत्साह वर्धन किया। हमारे संगठन द्वारा 51000रूपये इक्यावन हजार रुपए का ड्राफ्ट जिलाधिकारी कार्यालय को प्रदान कर दिया गया है। जो यथा शिघ्र केरल के बाढ़ पिड़ितों के सहायतार्थ भेज दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में अनिल सिंह (नेवाजगंज) संजय कुमार सिंह, सत्यानन्द रस्तोगी, सुमन्त कुमार मौर्य, जयशंकर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, अभय कुमार सिंह, संजय पाल, पप्पू सिंह, भरत माली, कमलेश गुप्ता, नौसाद खान, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट