भदोही में अतिरिक्त विद्युत सब स्टेशन स्थापना बगैर सुदृण विद्युत आपूर्ति संभव नही -विक्की यादव

भदोही । विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के बजाय झूठी वाहवाही से जनता का भला होने वाला नही है।भला तभी होगा जब लोड को बाटने के लिए अतिरिक्त सब स्टेशन की स्थापना, फीडरो के जर्जर उपकरणो को बदले आदि कार्य प्रभावी ढंग से होगे।सपा के युवा नेता व समाजसेवी विक्की यादव ने कहा कि जनता समझदार है।जनता को सब पता रहता है।लोग झूठी वाहवाही स्वयं कर  भले खुश हो ले।लेकिन समस्या के लिए त्याग बलिदान की भावना से समर्पित होकर समाजाजिक कार्यकर्ताओ, प्रभावशाली जनो व जनप्रतिनिधियों को लगना होगा।सपा नेता ने कहा कि आज कर शोसल मीडिया पर लोग वरिष्ठ अधिकारियों संग फोटो शेयर कर अपने सम्बन्ध का दिखावा करते है।यह कोई गलत भी नही है।ऐसे लोग महान है उनकी सोच भी अच्छी है।लेकिन यह समाजहित में सार्थक तो तभी हो सकता है कि जब सही दिशा में कार्य हो।लेकिन भदोही का दुर्भाग्य ही कहेंगे की चंद्र चाटुकार जो निजी हित में इतने हाबी है कि समाजहित में कार्य करने वालो का भी दिशा भ्रम कर देते है।नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में टाऊन छोड सात फीडरो की विद्युत आपूर्ति सिविल लाइन सब स्टेशन से होती है।आपूर्ति व्यवस्था सुदृण रखने के लिए जरुरी यह है कि फीडरो को नया सब स्टेशन स्थापित कर बाट दिया जाय।जैसे पूर्व सपा सरकार में धौरहरा में सब स्टेशन स्थापित हुआ और नईबाजार का विद्युत लोड भार कम हुआ।सपा नेता ने कहा कि यदि कोई नेक प्रभावशाली समाजसेवी कुछ करने का विचार रखते है तो चाटुकारो को दरकिनार कर अच्छे लोगो से सलाह मशवरा कर उचित दिशा में कार्य करे जिससे जनता को वाकई में लाभान्वित हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट