विद्युत सप्लाई ठप होने से कई गांव अंधेरे मे,ग्रामीण मे नाराजगी

24 घंटे से अधिक समय से चकापुर फिडर की विद्युत सप्लाई बंद होने से लगभग 30 गांव अंधेरे मे डूबे हैं। 

भदोही जनपद मे  संविदा कर्मचारियों की मनमाने तरीके से काम करने के वजह से आए दिन उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ती है।  ये परेशानी विद्युत वितरण के  मेंटेनेंस में ठेकेदारी के चलते हो रही है जिसे विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ता है जिससे आए दिन विद्युत की सप्लाई किसी न किसी कारणवश ठप पड़ी रहती है। वारिश के इस समय में अँधेरा छाया हुवा है इस वक्त आमनागरिको का जीना दुर्लभ हो गया है गांवो मे विद्युत न होने से रक्षाबंधन का त्यौहार भी फीका फीका रह गया  लाईट, पंखे ,टीवी,मोबाईल  अन्य विद्युत उपकरण बंद पड़े हैं किसान भी बेहाल है, ग्राम वासियो में पीने के पानी की भी किल्लत जोरो में देखी जा रही है समर सेबुल बंद होने से जनता परेशान है । संविदाकर्मियों द्वारा मनमाने ढंग से वसूली की भी शिकायत सामने आयी है कभी फ्यूज बनने के नाम पर कभी गिरे तार का हवाला देकर । इन गावों मे विद्युत सप्लाई ठप पड़ी हुई है चकापुर,महराजगंज,बनौली ,परानापुर,  इटवा , गहरवारी भीटी, गेगरांव,  महानंदपुर ,गुलालपुर , पटखौली, बारीपुर , भगवानपुर विक्रमपुर , कोलाहलपुर,  द्वारिकापुर आदि  करीब 24 घंटे से ऊपर अंधेरे मे हैं । जेo ईo सुजीत पटेल का कहना है तार टूटने की वजह से बिजली सप्लाई नहीं मिल पाई है, तार को जोड़ा गया सप्लाई चालू कराई गई पर बिजली नहीं चल पाई जिसके चलते परेशानी बनी हुई है जिससे जनता की परेशानी बनी हुई है।चकापुर फिटर पर कल कुछ ग्राम निवासियों ने मौके पर जायजा लिया कुछ सूत्रों ने  जानकारी दी है कि चकापुर फिटर  पर जब से जेई,सुजीत पटेल का आगमन हुवा है तब से  हालात कुछ और जर्जर हो गया है ग्राम वाशियो का कहना है अगर विजली  सुचारू रूप से दुरुस्त नहीं हुवा तो आंदोलन भी हो सकता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट