अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाती जनजाति सम्बन्धित मामलो की गहन समीक्षा बैठक

भदोही । भदोही मे उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई पी एस बृजलाल व जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस अधीक्षक राजेश एस व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ अनुसूचित जाती जनजाति सम्बन्धित मामलो की गहन समीक्षा बैठक कलेक्टेट सभागार में की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आई पी एस बृजलाल ने कहा कि अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न सहायता योजना के अन्तर्गत पीड़ीत व्यक्तियों व आश्रितों को समय में शासन
द्वारा निर्धारित धनराषि को लाभार्थी के खाते में प्रत्येक दशा में
हस्तातरण कराने का निर्देष सम्बन्धित अधिकारी को दिया। साथ ही जो भी मुकदमे पंजीकृत है उनका समय से निस्तारण कराने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कहा कि पीड़ीत लाभार्थी का मुकदमा अवश्य दर्ज कराया जाये साथ ही पीड़ीत लाभार्थियों के मेडिकल की जॉच रिर्पोट समय से उपलब्ध कराने हेतु सी एम ओ को निर्देष दिया। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति अत्याचार उत्पीड़न योजना में वित्तीय वर्ष 2017.18 में 123 लाभार्थियों को 92 लाख 48 हजार देकर लाभान्वित किया गया। यह भी कहे कि जो भी प्रकरण आये उसे प्राथमिकता से  पीड़ीत लाभार्थियों को लाभ दिलाए इस कार्य में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने यह भी कहा कि एस सी एस टी एक्ट के अन्तर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता का आमजन मानस को शासन द्वारा जारी प्रपत्र को वितरित कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद पुलिस अधीक्षक राजेश एस जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार
सिंह एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट