परदेशी के गीतों पर D.M.,S.D.M.,C.D.O व C.O, ने बजायी ताली तथा युवाओ ने लगाए ठुमके

*महोबा महोत्सव में भी गुजा स्वच्छता अभियान का गीत-----------------------------------*

परदेशी के गीतों पर D.M.,S.D.M.,C.D.O व C.O, ने बजायी ताली तथा युवाओ ने लगाए ठुमके

महोत्सव कमेटी ने परदेशी को पेमेंट के बाद एक्स्ट्रा 10000 देकर विदा किया

वीरो की धरती महोबा में गजरी मेला व महोबा महोत्सव 2018 के आयोजन में दूसरे दिन ऐ बाबू शहर वाला ई वाला ले गीत से पूरे पुर्वांचल में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले भोजपुरी गायक राजेश परदेशी को देखने व सुनने के लिए इस प्रकार जनशैलाब उमड़ पड़ा कि पंडाल छोटा पड़ गया जिलाधिकारी श्री सहदेव जी संग आला अधिकारियों की उपस्थिति में परदेशी ने कजरी से कार्यक्रम का आगाज किया युवाओ के भारी माग पर परदेशी व गायिका कोमल की युगल जोड़ी ने अपने कई हिट्स गीत प्रस्तुत किये ततपश्चात चित्रकूट के युवा जिलाधिकारी श्री विशाख जी की चर्चा करते हुए जैसे ही परदेशी ने स्वच्छ भारत बनावे बदे शौचालय जरूरी बा गीत गाया तो जिलाधिकारी सहित पुरे जिला प्रशासन के लोग तालिया बजाने को मजबूर हो गये था युवा वर्ग थिरकने लगा परदेशी को जिलाधिकारी महोबा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तो महोत्सव कमेटी ने परदेशी को तय पेमेंट से 10 हजार रु0 एक्स्ट्रा देकर विदा किया कार्यक्रम खत्म होने पर जिलाधिकारी श्री सहदेव जी,क्षेत्रधिकारी जितेंद्र दुबे जी सहित कई लोगो संग सेल्फी का भी दौर चला मेला प्रभारी C.L. जी हजारो हजार की संख्या में आये दर्शको का आभार प्रकट किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट