ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह ने किया सीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण

 @ आशीष दुबे

भदोही (उत्तर प्रदेश)

ब्लाक प्रमुख प्रशांत सिंह ने शनिवार को सी डी पी ओ कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने  बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई। सुबह 10 बजे पहुचने पर सीडीपीओ अनुपस्थित रही, 6 सुपरवाइजर में महज 3 उपस्थित  रही। पूछताछ में बाबू कोई भी जबाब सही नहीं दे सका। पोषाहार के आने और केंद्र पर वितरण का भी कोई जबाब मिल सका। 10:30 बजे सीडीपीओ पहुची। सवालों का जबाब देने में वह भी असमर्थ रही। 2 साल से मुख्य सेविका ममता यादव के अनुपस्थित रहने की बात इस समय सामने आई। स्टाक रजिस्टर भी सही नहीं रहा। ऐसा प्रतीत हुआ की यहाँ पूरा स्टाफ भर्ष्टाचार में लिप्त है। व्यवस्थाओ में मिली गड़बड़ी पर चेतावनी दिया कि  सरकार की मंशा के विपरीत कार्य को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बिना लाभार्थी रजिस्टर का जांच किये कोई भी पोषाहार आपूर्ति के लिए जारी नहीं होगा। केंद्रों के द्वारा लाभार्थियो को जो पोषाहार आदि वितरित हो उसका सत्यापन होना चाहिए। साथ ही प्रत्येक केंद्र पर किसी भी दिन पहुचकर उसकी सही स्थिति की परख मै स्वयं करूँगा , जिस किसी की लापरवाही मिलेगी वह कार्यवाही के लिए तैयार रहे। निरीक्षण के दौरान नगर अध्यक्ष बीजेपी प्रिंस गुप्ता, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह, ओम सिंह, सभासद संजय यादव, मनीष यादव आदि भी शामिल रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट