बस्ती में आई टी आई परिसर में आर टी ओ कैम्प से लोगों को राहत

@ देव प्रताप सिंह

बस्ती (उत्तर प्रदेश)

ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों की फिटनेस, ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण के लिये अब शहर से दूर स्थित आरटीओ दफ्तर का चक्कर नही काटना पड़ेगा। आरटीओ डा. आरके विश्वकर्मा की पहल पर कटरा स्थित आईटीआई परिसर में कैम्प कार्यालय की शुरूआत हो चुकी है। कार्यालय नियमित रूप से प्रत्येक कार्यदिवस में खुलेगा। प्राविधिक निरीक्षक नरेन्द्र यादव को इस कार्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

वरिष्ठ लिपिक अनुज प्रधान ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि जनता को इस बात की शिकायत रहती थी कि आरटीओ दफ्तर के कार्य के लिये काफी दूर जाना पड़ता है साथ रास्ते भी मुश्किल थे। उन्होने बताया कि शनिवार को 35 शिक्षार्थी व 25 स्थायी लाइसेंस, 10 नवीनीकरण के साथ ही 10 वाहनों की फिटनेस के लिये जांच की गयी। 

बायोमेट्रिक के लिये सूफियान अली तथा लाइसेंस के लिये बच्चू लाल पटल सहाये बनाये गये हैं। आरटीओ डा. विश्वकर्मा ने आम जनता से  कैम्प म्कार्यालय को अधिक से अधिक जनोपयोगी बनाने के लिये सहयोग की अपेक्षा की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट