भिवंडी रेल्वे स्टेशन से जूनी ताडाली गांव तक नया रास्ता बनाने की मांग

भिवंडी।। भिवंडी शहर के ताडाली गांव के समीप दिवा व वसई जाने के लिए भिवंडी रोड़ रेल्वे स्टेशन का निर्माण किया गया है.इसके लिए ताडाली गांव की सैकड़ों एकड़ जमीन अधिगृहित रेल्वे ने किया हैं. स्टेशन निर्माण के समय रेल्वे प्रशासन ने स्टेशन से ताडाली गांव तक एक रास्ते का निर्माण करवाया था.किन्तु वर्तमान समय में इसी रास्ते पर जेएनपीटी से दिल्ली तक फ्राईट कैरीडोर का काम शुरू है.जिसके कारण उक्त रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है.स्थानिकों को आने जाने की समस्या उत्पन्न हो चुका है.स्थानीय निवासी व भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी ने रेल्वे प्रशासन व भिवंडी रेल्वे स्टेशन प्रबंधक को निवेदन पत्र देकर मांग किया है कि स्टेशन तक आने जाने के लिए रेल्वे लाईन के किनारे से एक नये रास्ते का निर्माण किया जाये.जिसके कारण स्टेशन तक आने जाने की समस्या से छुटकारा मिल सकें.वही पर स्टेशन से शहर के विभिन्न परिसर में जाने के लिए यह रास्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट