मुख्यमंत्री का 31 दिसम्बर को भदोही में सम्भावित दौरा होने पर चल रही है तैयारी

भदोही ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में 31 दिसम्बर को आ सकते हैं। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कमिश्नर के साथ जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने मंगलवार को नगर के भदोही-चौरी मार्ग पर इन्दिरा मिल के समीप स्थित कार्पेट एक्स्पो मार्ट का लोकार्पण करेंगे।हुवरिया स्थित जीआईसी के मैदान समेत चारों तहसीलों के नौ स्थानों का कार्यक्रम स्थल के लिए निरीक्षण किए। मुख्यमंत्री कार्पेट व्यवसाय को बढ़ावा देने के उद्देश्य एवं विश्वस्तरीय डालर नगरी भदोही के कार्पेट एक्स्पो मार्ट मे उद्योग को बढ़ावा व कार्पेट मेला आयोजन के लिए लोकार्पण करेंगें।जीवन मिशन के तहत जिले में हर घर नल योजना का शुभारंभ करेगें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण समारोह के लिए जिले के तीनों तहसीलों में स्थान का चयन किया जा रहा है। अभी किसी एक स्थान पर जनसभा व उद्घाटन समारोह के लिए शासन से कोई निर्देश नहीं भेजा गया है।जिला प्रशासन द्वारा बताया गया है। कि शीग्घ्र ही सभा स्थल के संबंध में स्थल का चयन कर लिया जाएगा। शासन से जिला प्रशासन को भेजे गए फैक्स में मुख्यमंत्री के दौरे की संभावित तिथि 31 दिसम्बर तय की गयी है। हालांकि अभी इस तिथि पर मुख्यमंत्री की अंतिम मुहर नहीं लग पायी है। फिर भी प्रशासनिक अफसर इस तिथि को अंतिम डेड लाइन मान कर  तैयारी शुरू कर दिए है। डीएम राजेन्द्र प्रसाद व एसपी रामबदन सिंह ने मंगलवार कारपेट एक्सपो मार्ट पहुंच कर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिए। मुख्यमंत्री का यह दौरा आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पंचायत चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सभी मण्डलों का भ्रमण कर जनता को विकास का संदेश देने का मन बनाया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट