तेज़ रफ़्तार स्कूल बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टक्कराई आधा दर्जन बच्चे हुए घायल

सर्वेश यादव की रिपोर्ट

रोहनिया -(वाराणसी ) -इलाहाबाद हाइवे पर स्थित ज़ी माउन्ट लिट्रा स्कूल की बच्चों से भरी बस डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से शहर में हड़कंप मच गया। बच्चों से भरी यह बस एक अन्य स्कूल के समीप बने डिवाइडर के पास मुड़ने में डिवाइडर से टकराकर पलट गयी बस में सवार बच्चों को मामूली चोट आयी है जिनका इलाज नज़दीक के निजी चिकित्सालय में किया जा रहा है। इस दुर्घटना में घायल बच्चों के अनुसार ड्राइवर बहुत तेज़ गति से चल रही थी। ड्राइवर ने बस को उसी गति में मोड़ दिया जिससे बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई

 वाराणसी हाइवे पर मंगलवचार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बच्चों से भरी स्कूल बस नंबर UP-65 BT 9154 डिवाइडर से टकराकर पलट गयी। ज़ी माउन्ट लिट्रा की स्कूल बस 14 बच्चों को लेकर हाइवे से होते हुए स्कूल की तरफ जा रही थी। आर्यन स्कूल के पास मौजूद कट से तेज़ रफ़्तार में ही मुड़ने के चक्कर में बस पलट गयी , जिससे उसमे बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गयी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को गाडी से बाहर निकला और पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को क्षेत्र के ही एक निजी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए ले आयी , जहां सभी बच्चों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है

इस सम्बन्ध में घायल छात्रा ने बताया कि हम लोगों को जो बस रोज़ स्कूल ले जाती थी वो खराब हो गयी थी। इस वजह से स्कूल की तरफ से भेजी गयी नयी गाड़ी भेजी गयी थी। गाडी का ड्राईवर शुरू से ही गाडी को बहुत तेज़ रफ़्तार से चला रहा था। आर्यन स्कूल के पास उसने उसी स्पीड में गाडी को मोड़ना चाहा तो वो डिवाइडर पर चढ़कर पलट गयी। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट