पशुओं को ठंड से बचाने के लिए खाली बोरी व पुवाल का सहयोग लेकर ग्रामीणों को किया जागरूक

वाराणसी, सेवापुरी ।। ठंड को देखते हुए पशु आश्रय स्थल में पल रहे पशु एवं बेजुबान जानवरों को ठंड से बचाने के लिए सेवापुरी ब्लाक के महनाग अदमापुर गांव निवासी एनसीसी डिग्री धारक छात्र सूबेदार यादव ने पशुओं की ठंड में बचाने एवं सेवा भाव करने के उद्देश्य से नवयुवक पशु सेवा समिति का बैठक कर वाराणसी मंडल के कई जिलों में पशु आश्रय असल में पल रहे पशु एवं विद्वान जानवरों को ठंड से बचाने के लिए बैठक में चर्चा किया गया।जिसमें यह निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों से मिलकर उनसे खाली बोरी एवं वालों की मांग कर पशुओं को ठंड से बचाने के कार्य में खाली बोरी एवं वालों का प्रयोग करेंगे। इस संबंध में समिति के पदाधिकारियों ने सूबेदार यादव के नेतृत्व में वाराणसी के मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल से मुलाकात कर पशुओं की सेवा एवं ठंड से बचाव के कार्य करने की बात कही जिस पर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने पशुओं एवं बेजुबान जानवरों के लिए सेवा भाव इच्छा रखने वाले समिति के पदाधिकारियों को क्षेत्र में कार्य करने के लिए सुकृति प्रदान किया।जिसके बाद से सेवापुरी ब्लाक के कई गांव में पशु को खाली बोरी एवं वालों के माध्यम से ठंड से बचाव का कार्य समिति के सदस्यों द्वारा शुरू कर दिया गया।जिसमें प्रमुख रुप से सूबेदार यादव ,धर्मेंद्र यादव ,सुनिल राजभर, लाल बहादुर यादव, हरीश यादव, शोभनाथ यादव, संजय यादव, छोटे लाल,विक्की अन्य सदस्यो ने पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण कर पशुओ को ठंड से बचाव का कार्य किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट