किसानों कि मांगे पुरी न होने तक किसान करते रहेंगे आन्दोलन - अशोक

वाराणसी, हरहुआ ।। ब्लाक के ग्राम सभा- प्रताप पट्टी में दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किसान न्याय मोर्चा के बैनर तले "किसान महापंचायत" का आयोजन किया गया किसानों को संबोधित करते हुए किसान न्याय मोर्चा प्रदेश महासचिव अशोक प्रजापति ने कहा कि तीनों कृषि कानून वापस किया जाए और एमएसपी को कानूनी दर्जा दिया जाएl यदि यह तीनों कृषि कानून वापस नहीं किया जाएगा तो आंदोलन अनवरत चलता रहेगा गांव-गांव चक्की चौराहे पर घूम- घूम कर किसान विरोधी बिल के खिलाफ लोगों को एक करते रहूंगा l क्योंकि यह कानून किसानों के खिलाफ है lइसके साथ-साथ उन्होंने रिंग रोड फेज 1 में आरओबी 1 ग्राम इदिलपुर में 500 मीटर दोनों तरफ सर्विस रोड बनाने की मांग की कई बार एनएचआई के अधिकारी एसबी सिंह के द्वारा कहा गया कि सर्विस रोड बना दिया जाएगा पर आज तक नहीं बनाया गया lजल्द से जल्द सर्विस रोड नहीं बनाया गया तो किसान सड़क पर आकर प्रदर्शन करेंगे l26 तारीख को किसान दिल्ली में परेड करने के लिए बनारस से कूच करेंगे और किसान आंदोलन को समर्थन करेंगे इस महापंचायत में पप्पू, सूरज कुमार ,नीरज कुमार, लवकुश प्रजापति ,सूरज प्रजापति, शिवम प्रजापति ,भिर्गु पटेल संदीप पटेल ,दीपक प्रजापति, राजकुमार प्रधान, सुनील, रुकमणी देवी ,निर्मला देवी ,गीता देवी ,लालमणि देवी ,पूजा कुमारी आदि लोग उपस्थित थेl

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट