सांसद रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

भदोही ।। जनपद में  सांसद रमेश चंद बिंद की अध्यक्षता  में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति  की बैठक आयोजित की गई। सांसद में एन0एच0ए0आई0 एवं पीडब्ल्यूडी की कार्य प्रणाली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी अवशेष कार्यां को 07 कार्य दिवस के अंदर पूरे करने के निर्देश दिए । 

सांसद रमेश चंद बिंद ने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अनाधिकृत पडे़ हुए पत्थरोें को हटाये जाने एवं डिवायडर के रूप में प्रयोग होने वाले पत्थरों को पेंण्ट कराने तथा सडक किनारेे यातायात संकेत चिन्हों को अंकित कराये जाने के भी निर्दंश दिए। उन्होंने कहा कि  सड़कों पर जितने भी मोड़ हैं उन पर संकेतांक बोर्ड, साइड पट्टी व स्पीड ब्रेकर बनवाने व उन पर कलर करवाने के निर्देश दिए।

बैठक में एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर  जनपद में निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा 21 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक एक माह हेतु राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान  का शुभारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत  प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा। बैठक में एआरटीओ ने आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर के निर्माण के लिए 02 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई जिस पर  जिलाधिकारी ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर हेतु भूमि  को उपलब्ध कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।

एआरटीओ को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर बच्चों को स्कूलों में ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाने के लिए न दें। 

जिलाधिकारी ने सभी हाई स्कूल/इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों/सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी पम्पलेट बंटवाने के निर्देश एआरटीओ को दिए। बैठक में सड़क किनारे खड़े वाहनों की समस्या उठाई गई। जिस पर माननीय विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ने एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत डग्गामार वाहनों, स्कूली वाहनों, टैम्पों तथा टैक्सी को एआरटीओ व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप् से अभियान चलाकर सघन चेकिंग कर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश एआरटीओ व पुलिस विभाग को दिया। 

बैठक में दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ,एआरटीओ अरुण कुमार, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा विभाग के अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट